जैक की अनदेखी साढ़े सात लाख स्टूडेंट्स को पड़ रही महंगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स भी कनफ्यूज.


रांची(ब्यूरो)।बोर्ड एग्जाम लेंगे या नहीं, बताइए ना। जी हां, झारखंड के लगभग साढ़े सात लाख मैट्रिक-इंटर के स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम को लेकर संशय की स्थिति में हैं। बता दें कि अक्टूबर में ही जैक ने दिसंबर में टर्म 1 का एग्जाम लेने की योजना बनाई थी और मई में फाइनल चरण की परीक्षा लेने की बात थी। दोनों चरण की परीक्षाओं का प्रारूप भी तैयार किया गया था। लेकिन, आज हालात बिल्कुल विपरीत हैं। एक ओर जहां दिसंबर में टर्म 1 की परीक्षा नहीं हो पाई। वहीं, अब फाइनल एग्जाम को लेकर भी स्थिति क्लीयर नहीं हो पा रही है। इधर, कोरोना में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद हो जाने के बाद स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऐसे ही ठप पड़ी हुई है। वहीं, अब जैक की अनदेखी के कारण यह क्लीयर नहीं हो पा रहा है कि बोर्ड एग्जाम होंगे या नहीं। इस कारण लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है।कहां अटका मामला
एक साल में दो बार बोर्ड की परीक्षा लेने की घोषणा करने वाला जैक पहले चरण की परीक्षा लेने में ही फिसड्डी साबित हो गया। एक तो कोरोना काल दूसरा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर यानी पांच माह से खाली होने से जैक का सारा काम ठप पड़ा हुआ है। जैक के सचिव महीप ङ्क्षसह ने बताया कि अक्टूबर माह में ही जैक ने दिसंबर में पहले चरण की मैट्रिक व इंटर परीक्षा लेने की योजना तैयार की थी। हालांकि, कब तक परीक्षा होगी इस संबंध में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा मई-जून में लेने की बात कही गई थी। दो चरणों में 40-40 अंक की परीक्षा ली जानी है। पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा एक ही चरण में होगी। तमाम प्लाङ्क्षनग के बाद भी अब तक परीक्षा नहीं हो पाई। सचिव ने बताया कि अबकी बार होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख जबकि इंटर की परीक्षा में 3.50 लाख स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है।शिक्षक कर्मियों का मोर्चा बेअसरझारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खाली पद व ठप पड़े काम के विरोध में राज्य के वित्त रहित शिक्षक कर्मी मोर्चा के सदस्यों ने मोर्चा खोला है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली रहने पर शिक्षकों व कर्मियों ने विरोध करना भी शुरू कर दिया है। इसके बावजूद इसका कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा है।सीबीएसई व आईसीएसई ने ले ली टर्म-1 की परीक्षा


एक ओर जहां जैक मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि तक घोषित नहीं कर पा रहा है। वहीं, दूसरी ओर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं के पहले चरण की परीक्षा भी ले ली है। अब तो फाइनल परीक्षा का सीबीएसई ने सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। लेकिन, जैक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इस कारण स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है।

Posted By: Inextlive