सफाई की दुहाई देने वाला रांची नगर में ही साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. 48 करोड़ रुपए की लागत से तैयार आलीशान बिल्डिंग के अंदर की कहानी बदलने लगी है. बिल्डिंग का उद््घाटन हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ और अंदर अव्यवस्थाओं का माहौल हो गया है. नगर निगम की नई बिल्डिंग की अव्यवस्थाओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी है.


रांची (ब्यूरो)। रांची नगर निगम में बदहाली की तस्वीर ट्वीटर पर लोग पोस्ट कर रहे हैं। फिर भी इसकी पड़ताल करने डीजे आईनेक्स्ट की टीम नगर निगम भवन पहुंची, जहां काफी अव्यवस्था देखने को मिली। नगर निगम बिल्डिंग में स्थित टॉयलेट की हालत भी ठीक नहीं है। मेंटेनेंस नहीं होने और नियमित सफाई नहीं होने से टॉयलेट में यूरीन जमा हो रहा है, जो बदबू की वजह बन रहा है। टॉयलेट में लगे नल समेत दूसरे सामान भी बर्बाद होने लगे हैं। कहीं नल का ऊपरी हिस्सा गायब है तो बेसिन में गंदगी जमा है। करोड़ो रुपए के इस भवन के दरवाजे को रोकने लिए यहां बड़े-बड़े बोल्डर का उपयोग किया जा रहा है, जिससे नगर निगम आने वाले लोग चोटिल भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, नगर निगम कैंपस में हर चीज को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। स्टाफ्स भी नदारद


नगर निगम ऑफिस में सिस्टम बिगडऩे लगा है। पुराने भवन में जिस तरह अव्यवस्था का माहौल था, नई बिल्डिंग में भी वैसा ही माहौल बनाया जा रहा है। कर्मचारी पुराने भवन छोड़कर नए भवन में शिफ्ट तो हो गए लेकिन अपनी आदत और व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया। जिस तरह पुराने भवन में नगर निगम कर्मचारी गायब रहते थे, वैसा ही हाल नए भवन में भी है। लोग अपने काम से निगम तो आते हैं लेकिन यहां कर्मचारियों के नदारद रहने के कारण उनका काम समय से नहीं हो पाता। घंटो लोगों को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। आवास के लिए फार्म लेने आई सुनीता देवी ने बताया कि दस बजे आवेदन लेने आए थे। काउंटर पर एक भी कर्मचारी नहीं था। दोपहर बारह बजे तक इंतजार करती रही तब जाकर आवेदन मिला, लेकिन उसे कैसे अप्लाई करना है, कहां जमा करना, इस बारे में समझाने वाला भी कोई मौजूद नहीं था। सुनीता की तरह और भी लोग थे जो अपने अलग-अलग कामों से निगम आए लेकिन कर्मचारियों को इंतजार करते नजर आए।दरवाजे का टूटा लॉक 48 करोड़ की नगर निगम बिल्डिंग में लगाया गया डोर लॉक आठ महीने में ही टूट गया है। आलीशान भवन में दरवाजा भी एक्सपेंसिव लगवाया गया था। लेकिन कुछ दिन में ही सब टूटना शुरू हो गया है। पत्थर से रोक रहे दरवाजाकरोड़ो रुपए के दरवाजे में डोर स्टॉप नहीं है। दरवाजे को पत्थर से रोका जा रहा है। दरवाजे से पेंट निकलना शुरू हो चुका है। इस बिल्डिंंग का भी हाल पुराने भवन की तरह होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

बेसिन से नल गायब नगर निगम बिल्डिंग के वॉश रूम में लगाए गए बेसिन से नल ही गायब हो चुका है। जहां नल है उसका ऊपरी हिस्सा नहीं है, जिससे सिर्फ निगम कर्मी ही नहीं, बल्कि आम पब्लिक भी परेशान हो रही है।

Posted By: Inextlive