रांची : जेल चौक के समीप बीते दस अगस्त की शाम हुई गोलीबारी में घायल ईंट बालू सप्लायर व जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की मौत हो गई। जबकि गोलीबारी करनेवाले अपराधी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। बीते दस अगस्त को जय मार्बल दुकान में बैठे रहने के दौरान अपराधियों ने कुंदन को गोली मार दी थी। इसके बाद अपराधी राज वर्मा उर्फ बीड़ी व अन्य अपराधी डिप्टीपाड़ा के रास्ते भाग गए थे। कुंदन सिंह को रिम्स में भर्ती कराया गया था। 12 अगस्त को ऑपरेशन कर गोली निकाली गई थी। बावजूद कुंदन के शरीर में इंफेक्शन फैल रहा था। निजी अस्पताल में भी इलाज कराया पर अचानक स्थिति बिगड़ी और मौत हो गई। घटना के बाद भी अपराधी के नहीं पकड़े जाने और मौत हो जाने पर परिजनों में आक्रोश था। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने कुंदन के शव का लखीसराय में अंतिम संस्कार कर दिया।

10 लाख रुपये की रंगदारी

मामले में कुंदन सिंह की बहन पूनम देवी ने एफआइआर दर्ज कराई थी। बताया था कि कालू लामा ने बीते फरवरी में कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस मामले में कालू लामा जेल चला गया था। जेल जाने के बाद उसने अपने गिरोह के अपराधी राज वर्मा से हमला करा दिया है। एदलहातु के रहनेवाले थे कुंदन : कुंदन एदलहातु के जय माता दी अपार्टमेंट के पीछे वाली गली के रहने वाले थे। मार्बल दुकान कुंदन के जीजा प्रवीण सिंह उर्फ ¨पटू का है। बीते 25 मई को कुंदन के जीजा ¨पटू का निधन हो गया था। इसके बाद से कुंदन और उसकी बहन मिलकर दुकान चला रहे थे। दस अगस्त की शाम दुकान पर बैठे रहने के दौरान कुंदन को गोली मार दी गई थी।

Posted By: Inextlive