राजधानी के बड़े व्यवसायियों ने वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने के फैसले की सराहना की है. साथ ही व्यवसायियों ने आम लोगों से अपील की है कि हर गाइडलाइन का पालन करें ताकि सभी सेफ रह सकें. उन्होंने कहा कि दुकानों में भी नियमों का पालन किया जाएगा.


रांची (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लंबे अर्से से चला आ रहा वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो चुका है। इसके साथ ही दीपावली से पहले ही आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए सभी दुकानों को सामान्य दिनों की तरह खोलने की जो अनुमति मिली है, उसका सिटी के छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। सभी इस बात पर एकमत हैैं कि सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे सही साबित करने की जिम्मेवारी अब आम लोगों और व्यवसाय जगत, दोनों की है। रांची में धनतेरस, दीपावली और छठ के साथ ही लगन का भी बाजार बेहतरीन ढंग से लोगों को अपनी सेवा देने को तैयार है। इन खास मौकों पर राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र में डेढ़ हजार करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार होगा। संडे को सभी दुकानें खुलेंगी, तो व्यवसाय भी बढ़ेगा और रेवेन्यू जेनरेशन में भी मदद मिलेगी। हालांकि, इस दौरान आम लोगों से कुछ खास एहतियात बरतने की भी अपील की जा रही है। यहां प्रस्तुत है रांची के कुछ बड़े व्यवसायियों की बात: हर सेक्टर को होगा फायदा


संडे लॉकडाउन हटने का एक मनोवैज्ञानिक असर भी देखने को मिलेगा। आम तौर पर लोग अब भी संडे को किसी प्रकार की खरीदारी के लिए ज्यादातर बाहर नहीं निकल रहे थे। अब इसका असर हर सेक्टर पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा। हमारा व्यापार गाडिय़ों से जुड़ा है। धनतेरस और दीपावली के मौके पर गाडिय़ां खूब बिकती हैैं। अब संडे को भी शोरूम में लोग आएंगे, तो बैैंक खुलने पर मंडे को डिलीवरी भी होगी। सरकार का यह बहुत हु बेहतरीन कदम है। हमें सावधान भी रहना होगा। गाइडलाइंस का पालन जरूरी है। अभिषेक सिंह, सुधा मोटर्स एवं नेक्सा, रातू रोड दिखेगा उल्लास का माहौल लंबे अर्से के बाद लोगों को लॉकडाउन से पूरी तरह से मुक्ति मिली है। यह निश्चित रूप से आम लोगों के लिए तो राहत की बात है ही, साथ ही साथ व्यापार के लिए एक बेहतरीन अवसर है। हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एहतियात बेहद जरूरी है। लोगों को यह समझना ही होगा कि अभी बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी है। इसलिए हमारे यहां तो इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी। आम लोग भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तो बाजार में भी उल्लास के माहौल को चार चांद लग जाएगा। राजेंद्र सिंह, ऊर्वशी, चर्च कांप्लेक्स जागरूक रहें, मास्क का इस्तेमाल करें

राज्य सरकार का फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें दो बातों का ख्याल रखना जरूरी है। जिस भरोसे के साथ सरकार ने व्यवसाय जगत और आम लोगों को राहत दी है, उसे कायम रखना होगा। खरीदारी के दौरान ग्राहक और व्यवसायी, दोनों इस बात का ध्यान रखें कि जरा सी भी चूक न हो। हमारे यहां सौ परसेंट कर्मचारी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैैं। इसे लेकर रांची के डीसी छवि रंजन और प्रशासन की टीम ने सराहना भी की है। लोगों को भी सेकेंड डोज अवश्य लेना चाहिए, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें। राजेंद्र जैन, बिग शॉप, चर्च कांप्लेक्स मिलकर करें फैसले को सही साबित यह एकदम सही समय पर लिया गया, सही फैसला है। अब हमारी यानी आम लोगों की जिम्मेवारी है कि हम सब मिलकर इस फैसले को सही साबित करें। अभी कई पर्व के साथ ही लग्न भी सामने है। बाजार में रौनक बढ़ेगी। साथ ही सरकार को राजस्व भी मिलेगा, लेकिन इस दौरान चौकन्ना रहना होगा। मास्क के साथ ही सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखना होगा, ताकि कहीं चूक की गुंजाइश न रहे। कुल मिलाकर अब व्यवसायियों और आम लोगों की जिम्मेवारी और बढ़ गई है। हमें मिलकर 'अंधकारÓ को दूर भगाना होगा।अतुल मल्होत्रा, वेरायटी कलेक्शन, अपर बाजार

Posted By: Inextlive