रांची जिले के छह अंचल कार्यालयों में लगाए जाएंगे स्पेशल कैंप. विभिन्न इलाकों के लोगों के लिए नजदीक में ही होगा कैंप.


रांची(ब्यूरो)। अब रांची परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनानेवाले लोगों की भीड़ नहीं लगेगी। जिले के दूर-दराज से डीएल बनाने के लिए रांची आने वाले लोगों को उनके नजदीक में डीएल बनाने का प्रॉसेस शुरू होगा। इसके लिए रांची जिले में छह जगह कैंप भी लगाया जाएगा। अभी का हालत यह है कि जिले भर की 29 लाख की आबादी में से 60 प्रतिशत युवा 18 साल से ऊपर के हो गए हैं, उनको डीएल बनाना अनिवार्य है। जिले भर के लोगों को डीएल बनाने के लिए रांची आना पड़ता है। तैयार है कार्ययोजना


जिले भर के लोग खासकर युवाओं को दोपहिया वाहन चलाने के लिए अनिवार्य ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराने के लिए विशेष कैंप लगेंगे और इन कैंपों की मदद से लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने कैंप लगाने के लिए कार्ययोजना भी तैयार भी कर ली है। रांची जिले में छह जगहों पर परिवहन विभाग की ओर से कैंप लगाया जाएगा। अक्सर पुलिस पकड़ती है

परिवहन विभाग की जांच के क्रम में अक्सर बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले रूरल एरिया के बाइक सवार सिटी में एंट्री करते ही फंस जाते हैैं। नतीजा उन्हें जुर्माना अदा करना पड़ता है। ऐसे लोगों के सामने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अवसर और संसाधनों का अभाव प्रमुख कारण है। जिला मुख्यालय पहुंचकर आवेदन करने, ट्रायल देने आदि की बाध्यताओं के कारण युवा लाइसेंस नहीं बनवा पाते हैं। परिवहन विभाग के इस कदम से ऐसे युवाओं की काफी हेल्फ होगी। डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि युवाओं को लाइसेंस मुहैया कराने की प्रक्रिया यथावत रहेगी, लेकिन सुविधाएं जिले भर के लोगों को मुहैया कराई जाएंगी, ताकि युवा कैंप में आकर ड्राइविंग लाइसेंस बना सकें।

विभाग द्वारा जिले भर के सभी लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए रांची जिले में छह अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाया जाएगा, जहां युवाओं का डीएल बनाया जाएगा। दूर-दराज के लोगों को लाइसेंस बनाने के लिए रांची नहीं आना पड़े, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। -प्रवीण प्रकाश, डीटीओ, रांची

Posted By: Inextlive