एनएसएस ने वोटर्स का किया रजिस्ट्रेशन


रांची (ब्यूरो) । झारखंड मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं चुनावी साक्षरता क्लब मारवाड़ी महाविद्यालय ने बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी निभाई। इस कड़ी में महाविद्यालय में अध्ययनरत तथा स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए गए मधुकम बस्ती के कुल 150 से ज्यादा नये मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण कैंप लगाकर किया गया। वे नुक्कड़ नाटक किए, रैली निकाली, पोस्टर बनाए, लघु फिल्म बनाए आदि। पुरस्कार भी प्राप्त किए


झारखंड मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर सांस्थानिक कोटी में लघु फिल्म वोट--द पॉवर ऑफ पीपल के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार से पुरस्कार भी प्राप्त किए। उक्त लघु फिल्म में लेखन एवं निर्देशन महाविद्यालय के वाई शुभम, सिनेमेटोग्राफी लक्ष्मण कुमार एवं अभिनय समीक्षा भारद्वाज, अकबर नूरी, अजहर आलम, राजनंदनी ,गोविंद कुमार, आकांक्षा, लावण्या, दीपक कुमार, मुस्कान, राजकुमार, गायत्री, नीतू, सुमित, साहब खान, पवन कुमार, अंकित, माही तथा अभिषेक ने की है।व्यक्तित्व को ऊंचाई

मौके पर पुरस्कार लेकर विद्यार्थी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा से मिले और उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से उनके प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि आप सबकी ऐसे गतिविधियों में संलग्नता ही आपके व्यक्तित्व को एक दिन नई ऊंचाई देगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा मतदान संबंधी जागरूकता के लिए महाविद्यालय के नोडल अधिकारी के तौर पर जय प्रकाश रजक, अनुभव चक्रवर्ती एवं डॉ ज्योति किंडो के सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए विद्यार्थियों ने आभार जताया।

Posted By: Inextlive