Ranchi : दारोगा जी चोरों ने नकदी समेत फैमिली मेंबर्स से मिले कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है. 'प्लीजÓ आपलोग कुछ कीजिए. चोरों को पकड़कर चोरी गए सामान वापस कराएं. मंडे को सदर थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज कराने पहुंची बूटी के रामकृष्णधाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में रहनेवाली मनीषा कुजूर ने पुलिस को बताया कि चोरों ने 1.26 लाख कैश पांच पीस गोल्ड चेन चार पीस सोने का कंगन 12 पीस सोने की बाली एक सोने का लॉकेट सोना-हीरा का बना रिंग पायल और मोबाइल फोन की चोरी कर ली है. चोरी गए ज्वेलरीज की कीमत लाखों रुपए है. विक्टिम मनीषा ने बगल में बन रहे अपार्टमेंट में काम कर रहे मजूदरों पर चोरी करने की आशंका जताई है. उन्होने बताया कि घर में चोरों के जूते-चप्पल के जो निशान मिल हैं उससे सेंधमारी में मजदूरों के शामिल होने की ज्यादा आशंका है.


पुलिस कर रही है छानबीन चोरी की एफआईआर दर्ज कर सदर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.  पुलिस को भी सेंधमारी की इस घटना में उन मजदूरों के शामिल होने की आशंका है, जो बगल में बन रहे अपार्टमेंट में मजदूरी कर रहे हैं। वैसे इन्वेस्टीगेशन के बाद ही चोरी की इस घटना का पर्दाफाश हो सकेगा।

Posted By: Inextlive