RANCHI : चान्हो के आनंद मार्ग आश्रम में लूटपाट और संन्यासियों की पिटाई करने वाले पांच लुटेरों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों में कृष्णा उर्फ सुल्तान, देवेंद्र यादव, विनोद यादव, नरेंद्र प्रसाद यादव और बजरंग यादव शामिल है। इन सभी को चान्हो थाना इलाके के लुकिया ढोला जंगल से दबोचा गया है। इनके पास से 21 हजार रूपए ,एक राइफल ,दो देसी कट्टा ,नाइन एमएम का एक पिस्टल सहित कई कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

ऐसे आए गिरफ्त में

रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चान्हो थाना के लुकिया ढोला जंगल में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं । इस सूचना पर रांची एसएसपी ने खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें थाना प्रभारी मांडर ,थाना प्रभारी चान्हो थाना, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज ,थाना प्रभारी ठाकुर गांव ,थाना प्रभारी बुढ़मू और सशस्त्र बल शामिल थे। टीम जब घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करना शुरू किया तो पुलिस पार्टी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे, पुलिस की टीम ने पांच अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया ,हालांकि कुछ अपराधी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

नक्सली के नाम पर थे लुटेरे

पकड़े गए पांचों लुटेरे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़कर लूटपाट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.चान्हो के आनंद मार्ग आश्रम में लूट, सड़क निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों में लूटपाट समेत कई वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया था। पुलिस को इन सभी की लंबे समय थे तलाश थी। इन सभी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

दस से ज्यादा मामलों में वांटेड था सुल्तान

पीएलएफआई से जुड़कर लूटपाट करने वाले इन अपराधियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पकड़े गए कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के खिलाफ लूटपाट व अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े दस मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है। इसके अलावा उसके साथ पकड़े गए अन्य चार अपराधी भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे।

Posted By: Inextlive