रांची: रामनवमी के छठे दिन सोमवार को प्रभु श्रीराम की छठी सांकेतिक रूप से मनायी गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में रामलला की विशेष आरती हुई। विभिन्न प्रकार के भोग लगाये गए। भगवान राम से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई। तपोवन मंदिर में दोपहर 12 बजे छठी अनुष्ठान आरंभ हुआ। सर्वप्रथम रामलला के दरबार को सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद कढ़ी-चावल, खीर, रसगुल्ला आदि के भोग लगाये गए। महाआरती उतारी गई। इस दौरान आमलोगों का प्रवेश मंदिर में वर्जित रहा। समस्त पूजन महंथ ओम प्रकाश शरण दास की देखरेख में संपन्न कराया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

इधर, मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालु पवनसुत हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा के बाद विभिन्न अखाड़ों एवं मंदिरों में स्थापित महावीर ध्वज को खोला जाएगा। इस ध्वज को रामनवमी के दिन लगाया गया था। श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी राम भक्त एवं अखाड़ाधारियों से शारीरिक दूरी के बीच पूजा-अर्चना की अपील की है। कहा कि हनुमान जयंती की शाम आरती के बाद दीपोत्सव मनाएं।

Posted By: Inextlive