सुधार व सीखने से सुरक्षा होगी मजबूत


रांची (ब्यूरो) । सीआईआई झारखंड ने स्वास्थ्य एवं व्यावसायिक सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना कार्यस्थल में सुरक्षा को सशक्त बनाना था। सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम्डेट जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड रंजोत सिंह ने वर्ष 2024 के लिए औद्योगिक विकास के लिए सीआईआई झारखंड के एजेंडे में फोकस के सबसे प्रमुख क्षेत्रों के रूप में सुरक्षा पर प्रकाश डाला।निरंतर यात्रा तक फैली


उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति किसी की प्रतिबद्धता अनुपालन के साथ समाप्त नहीं होती है बल्कि यह सीखने और सुधार की निरंतर यात्रा तक फैली हुई है। सिंह ने सभी हितधारकों के लाभ के लिए उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और सुरक्षा प्रथाओं को और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। सीआईआई जमशेदपुर जोनल काउंसिल के अध्यक्ष और वैदेही मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिलू पारिख ने कहा कि सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करना न केवल एक नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि कर्मचारियों और संगठन दोनों की समग्र सफलता और भलाई में भी योगदान देता है। निवेश के रूप में

नीरज कुमार सिन्हा, संयोजक, सीआईआई झारखंड सुरक्षा पैनल और प्रमुख - सुरक्षा, टाटा स्टील लिमिटेड ने कहा कि सुरक्षा को एक लागत के रूप में नहीं, बल्कि एक निवेश के रूप में देखा जाना चाहिए। सिन्हा ने सुरक्षा को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि प्रत्येक स्कूल/कॉलेज में सुरक्षा के साथ पाठ्यक्रम होना चाहिए। सत्र में अभिषेक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा (मैकेनिकल रखरखाव), टाटा स्टील लिमिटेड, डॉ। अब्दुल मल्लिक, प्लांट मेडिकल ऑफिसर, टाटा स्टील लिमिटेड और सुकेश झा, सीनियर एरिया मैनेजर कॉर्पोरेट सर्विसेज सेफ्टी, टाटा स्टील लिमिटेड समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

Posted By: Inextlive