--ट्विटर का विवाद पहुंचा कोर्ट

- सब जज-वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में 22 अगस्त को होगी सुनवाई

- भाजपा सांसद डॉ। निशिकांत दुबे ने स्वयं ट्विटर पर दी है यह जानकारी

रांची : सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ। निशिकांत दुबे के बीच की लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने चार अगस्त को सांसद के खिलाफ सिविल सूट संख्या 151/20 दर्ज कराया है। पांच अगस्त को सब जज-वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण से सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई के लिए अब 22 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। अदालत द्वारा केस स्वीकार करने के बाद सांसद को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। सिविल सूट दर्ज होने की जानकारी स्वयं सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर दी है।

फेसबुक पर छिड़ी थी जंग

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से सांसद और सीएम के बीच ट्विटर व फेसबुक पर जंग छिड़ी थी। सांसद ने सीएम के खिलाफ ट्विटर पर कई आरोप लगाए थे। इसके जवाब में सीएम ने कहा था कि इसका कानूनी जवाब दिया जाएगा। निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई में एक लड़की ने सीएम पर यौन शोषण का आरोप लगाया, जबकि सीएम लड़की पर कार्रवाई करने के बजाय मुझ पर केस कर रहे हैं। ईश्वर को धन्यवाद, सरयू राय की तरह मुझे भी सीएम से लड़ने का मौका मिला।

Posted By: Inextlive