म्युजिक व नुक्कड़ नाटक से शेयर की फीलिंग्स


रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के नेतृत्व में 2 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक नगरा टोली बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर के आखिरी दिन गुरुवार को सभी कार्यकर्ताओं ने रांची विमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक के सभागार में एकत्रित होकर अपने शिविर के अनुभवों को साझा किया। कार्यकर्ताओं ने नृत्य संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर उपप्राचार्या डॉ विनीता सिंह उपस्थित रहीं।सर्टिफिकेट दिया गया
प्राचार्या डॉ सुप्रिया के द्वारा सभी 50 कार्यकर्ताओं को सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास तथा समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करना है। एनएसएस का आदर्श वाक्य नॉट मी बट यू, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। आप लोगों ने सात दिवसीय विशेष शिविर में जो विशेष सहभागिता की है वह महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित महसूस करा रहा है। अब कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं हैं कि जीवन में आप तरक्की करें और समाज के साथ आगे बढ़ें। हल करने के लिए उपप्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य है जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना। समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल करना। सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना। समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना। आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना। आप सभी सक्षम कार्यकर्ता है और आप लोगों से महाविद्यालय परिवार को बहुत सारी उम्मीदें हैं सफल शिविर के समापन पर आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं। डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समग्र उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास है। छात्र लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में काम करते हुए विभिन्न जीवन-आवश्यक कौशलों के बारे में भी सीखते हैं, जिससे हर जरूरतमंद को सहायता प्रदान करने का एनएसएस का उद्देश्य पूरा होता है।

Posted By: Inextlive