- राज्य में 74 फीसद से बढ़कर 78 फीसद हुई कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर

- पाकुड़ में 449, सिमडेगा में 151, रामगढ़ में 137 नए मरीज

रांची : झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। अब प्रत्येक दिन कई जिले ऐसे होते हैं जहां नए संक्रमित मिलने से अधिक पुराने मरीज स्वस्थ होते हैं। एक दिन पूर्व रविवार को राज्य के 24 जिलों में से 17 जिलों में ऐसा हुआ था। इससे मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ने लगी है। पिछले माह यह दर घटकर 74 फीसद हो गई थी। अब एक बार फिर यह बढ़कर 78 फीसद हो गई है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 82 फीसद है। इधर, सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में चलाए गए विशेष रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान से बड़ी संख्या में संक्रमित की पहचान हुई। पाकुड़ में 449, सिमडेगा में 151, रामगढ़ में 137, गोड्डा में 126, सरायकेला में 110, गढ़वा में 96, दुमका में 30 नए मरीज मिले। अन्य जिलों में भी कमोबेश नए मरीज मिले हैं। इधर, दुमका में 228, रामगढ़ में 204, सरायकेला में 128, गोड्डा में 91, गढ़वा में 34 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, गोड्डा में चार, सिमडेगा व गढ़वा में तीन-तीन, सरायकेला व दुमका में एक-एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

Posted By: Inextlive