RANCHI: मानसून के जाते-जाते कोरोना तेज हवा के झोंके की तरह बढ़ रहा है। कभी बारिश तो कभी अचानक से मौसम गर्म के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर में कोई ऐसा दिन नहीं है जब 200 से अधिक मरीज न मिले हों। वहीं कुछ दिन तो मरीज 500 का आंकड़ा भी पार कर गए हैं। इतना ही नहीं, एक सितंबर को तो सिटी में रिकार्ड 951 मरीज मिले थे। इसके बाद यह सिलसिला अबतक जारी है।

3378 एक्टिव पेशेंट्स शहर में

रांची में 17 सितंबर तक कोरोना के 14254 मामले सामने आए हैं, जिनमें 11437 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं हाल के दिनों में रिकवरी में भी तेजी देखी गई है। यही वजह है कि अब सिटी में 17 सितंबर तक केवल 3378 कोरोना के मरीज बचे हैं, जिनका इलाज हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

17 दिनों में 6826 मरीज मिले

सिटी में कोरोना का पहला मरीज 31 मार्च को मिला था। इसके बाद 10-20 मरीज कोरोना के सामने आने लगे। इसके बाद रफ्तार बढ़ी तो मरीज सैंकड़ों में पहुंच गए। अप्रैल से लेकर अगस्त तक सिटी में कोरोना के 7428 मामले थे, लेकिन सितंबर में रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 17 दिनों में 6826 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

लक्षण नहीं दिखने से परेशानी

राजधानी में कोरोना के मरीजों का पता लगाने के लिए मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया। उस दिन तो काफी लोगों के टेस्ट किए गए। अब एक बार फिर से रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसके बाद भी नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे इतना तो साफ है कि मरीज हमारे आसपास में घूम रहे हैं, लेकिन लक्षण नहीं दिखने के कारण उनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है। जब वे जाकर कैंपों में टेस्ट करा रहे हैं तो उनमें कोरोना की पुष्टि हो रही है।

सितंबर में मिले मरीज

सितंबर 951

2 सितंबर 253

3 सितंबर 435

4 सितंबर 354

5 सितंबर 656

6 सितंबर 349

7 सितंबर 337

8 सितंबर 210

9 सितंबर 635

10 सितंबर 382

11 सितंबर 329

12 सितंबर 265

13 सितंबर 399

14 सितंबर 263

15 सितंबर 457

16 सितंबर 342

17 सितंबर 209

Posted By: Inextlive