--रांची सदर अस्पताल में 79 आक्सीजन सपोर्टेड बेड वाले वार्ड की हुई शुरुआत

--डीसी छवि रंजन व सिविल सर्जन डा। वीबी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

--सदर अस्पताल में जल्द ही बन कर तैयार होंगे वेंटिलेटर सपोर्टेड बेड

रांची : कोविड मरीजों को अब भटकने की जरूरत नहीं होगी। जिन कोविड मरीजों को आक्सीजन की जरूरत होगी, उन्हें आसानी से यहां एडमिट किया जा सकेगा। रांची सदर अस्पताल के नए भवन में मंगलवार को 79 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत कर दी गई। इससे अब मरीजों को बेड की कमी से नहीं जूझना होगा। न ही उन्हें अस्पताल से वापस लौटना होगा। इसकी सुविधा होने से मरीजों का दबाव कुछ कम होगा। उपायुक्त छवि रंजन एवं सिविल सर्जन डा। वीबी प्रसाद ने संयुक्त रूप से अस्पताल के कोविड वार्ड का उद्घाटन किया। इस कोविड डेडिकेटेड वार्ड में अब वैसे मरीज जिनमें सामान्य लक्षण होंगे या जिन्हें वेंटीलेटर की जरूरत नहीं है उन्हें सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

रांची के लोगों को फायदा

उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में कोविड डेडिकेटेड वार्ड की शुरुआत होने के बाद रांची के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सिविल सर्जन डा। वीबी प्रसाद ने बताया कि अभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की शुरुआत की गई है। जल्द ही वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड की भी शुरुआत की जाएगी।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

Posted By: Inextlive