शहर के जिस इलाके में चिन्हित है हाट स्पाट वहीं पर हत्या चोरीलूट और छिनतई की हो रही घटना. डीआइजी व एसएसपी की कार्रवाई के बाद भी पीसीआर जवानों में सुधार नहीं. सिटी कंट्रोल रूम में सुस्ती की वजह से पीसीआर व गश्ती वाहनों का नहीं मिल रहा लोकेशन.


रांची(ब्यूरो)। सिटी में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने 50 से अधिक जगहों को हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किया है। यहां जवानों की तैनाती की गई है, लेकिन इसे अपराधियों का दुस्साहस कहें या पुलिसकर्मियों की लापरवाही। इन्हीं हॉट स्पाट पर लूट, छिनतई, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और आसानी से फरार भी हो जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जिन पुलिसकर्मियों को सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, वे पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। हाट स्पाट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था लेकिन एक भी हाट स्पाट पर पुलिस के जवान नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा क्राइम मीङ्क्षटग में हाट स्पाट के बारे में जानकारी ली जाती है तो थानेदारों द्वारा गलत रिपोर्ट दे दी जाती है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो। जिला में तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह से लेकर रात तक सुरक्षा को देखते हुए ड्यूटी बांट कर जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन ज्यादातर पुलिसकर्मी अपने इलाके में सुस्त पड़े रहते हैं। ये हैं सिटी के हाट स्पाटअरगोड़ा: वास्तु बिहार, अशोक नगर, निगम पार्क, हरमू हाउङ्क्षसग कालोनी, बसंत बिहार, हरमू चौक, डीएवी कपिलदेव के समीप।
बरियातू: पुष्प बिहार, तेतर टोली मैदान, भरम टोली, डॉक्टर्स कालोनी, हरिहर ङ्क्षसह रोड, करमटोली। चुटिया: सुजाता चौक, अनंतपुर, सरकारी बस स्टैंड, मुंडा चौक, क्लब रोड, रेलवे कालोनी, बहू बाजार, अपर चुटिया, गोसाई कालोनी। डोरंडा: कडरू, पारस टोली, कुम्हार टोली, मेकान, डिबडीह पुल, एयरपोर्ट रोड, पत्थर रोड, गौरी शंकर नगर, जज कालोनी। गोंदा: चांदनी चौक, रांची कालेज के समीप, मुख्यमंत्री आवाास पूर्वी गेट। जगन्नाथपुर: ङ्क्षसह मोड़, लटमा रोड, बिरसा चौक, हवाई नगर, हटिया स्टेशन रोड, पत्थरकोचा, हेसाग, पटेल नगर। कोतवाली: रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क, सेवा सदन, किशोरगंज, पुरानी रांची, चडरी तालाब, अल्बर्ट एक्का चौक, लालजी हिरजी रोड, विष्णु गली। लालपुर: प्लाजा चौक, लोहरा कोचा, वद्र्धवान कंपाउंड, पीसी रोड, डंगरा टोली, डिस्टिलरी पुल। लोअर बाजार: ईस्ट जेल रोड, कांटा टोली, कुरैशी मोहल्ला, इस्लाम नगर, नया टोली, थड़पखना, बाबू लेन। पंडरा ओपी: पिस्का मोड़, ओटीसी मैदान, लकड़ी टाल, जतरा मैदान, पंडरा बाजार। सदर: चेशायर होम रोड, लालू खटाल, बूटी मोड़, बांधगाड़ी, दीपाटोली, आदर्श नगर, शिव शक्ति नगर। तुपुदाना: तुपुदाना चौक, तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया।नगड़ी: कटहल मोड़, दलादली चौक। हॉट स्पाट पर हुईं ये वारदातदलादली चौक


नगड़ी इलाके में स्थित दलादली चौक को पुलिस ने हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किया है। इस इलाके में थाना की पुलिस को विशेष नजर रखने का आदेश है। इसके बाद भी इस चौक पर नेता सह जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर्स कालोनीबरियातू थाना क्षेत्र स्थित डॉक्टर्स कालोनी को हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसी इलाके में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने वृद्ध महिला सुमिता के गले से चेन की छिनतई करने के बाद उन्हें सड़क पर गिरा दिया और महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। डिस्टिलरी पुललालपुर थाना क्षेत्र स्थित डिस्टिलरी पुल को हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसी जगह पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बिल्डर के कर्मचारी रंजीत को बाइक से गिराकर जख्मी कर दिया और छह लाख 21 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। एक्शन का असर नहींडीआइजी और एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीआर के जवान शिवलाल और जयनाथ को सोते हुए पाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद भी पीसीआर के जवान लापरवाही कर रहे हैं और ड्यूटी के दौरान सुनसान इलाकों में जाकर आराम फरमाते हैं। इस वजह से कंट्रोल रूम में पुलिस के वाहनों का लोकेशन नहीं मिल पाता है। नाइट चेकिंग में भी लापरवाही

शहर में रात के वक्त पीसीआर और गश्ती वाहनों की चेङ्क्षकग के लिए प्रतिदिन डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई है। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। पीसीआर के जवानों को एक जगह बुला लिया जाता है और अधिकारी पूछताछ करने के बाद निकल जाते हैं। वहीं, इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी की जगह थानों में पदस्थापित दारोगा नाइट चेकिंग में रहते हैं।

Posted By: Inextlive