रांची : लंबे इंतजार के बाद रिम्स में अब एडवांस सीटी स्कैन की मशीन पहुंचने वाली है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में से सिर्फ रिम्स में यह हाइटेक 256 स्लाइस की यह मशीन जर्मनी से भारत पहुंच चुकी है। फिलहाल यह मुंबई पोर्ट में पड़ी है और कस्टम क्लियरेंस का काम चल रहा है। इस हाइटेक सिटी स्कैन मशीन से सीटी स्कैन के अलावा एंजियोग्राफी भी हो सकेगी। इस मशीन से हार्ट और ब्रेन की एंजियोग्राफी करने की सुविधा होगी। निदेशक डॉ। कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह अपने आप में अनोखी मशीन है, जिससे कम समय में अधिक मरीजों की जांच की जा सकेगी। रिम्स निदेशक ने बताया कि जर्मनी की कंपनी के अनुसार यह मशीन अगले सप्ताह तक रिम्स पहुंच जाएगी और उसके बाद लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। सस्ती दरों में गरीब व असहाय रोगियों को जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यह मशीन 28 अगस्त को जर्मनी से रवाना की गई थी। हालांकि निदेशक ने कंपनी के दिए गए समय पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ट्रांसपोर्टेशन में वक्त लग सकता है।

हो चुकी है पूरी तैयारी

निदेशक ने बताया कि नई सीटी स्कैन मशीन को ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर में इंस्टॉल किया जाएगा। इसके लिए साइट भी लगभग तैयार हो चुकी है। बिजली की व्यवस्था भी की जा चुकी है। मालूम हो कि आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार, सबसे ज्यादा जरूरत कोरोना काल में मरीजों को एचआरसीटी की पड़ी, लेकिन रिम्स में मशीन के अभाव में 80 प्रतिशत रोगियों को इससे वंचित रहना पड़ा था। अब यदि तीसरी लहर आएगी तो सभी संक्रमितों का जांच में आसानी होगी।

Posted By: Inextlive