RANCHI: राज्य में न करेंसी की कमी है और न ही क्0 रुपए के क्0 व क्भ् लाइनिंग वाले सिक्के नकली हैं। दोनों प्रकार के सिक्के वैलिड हैं, इन्हें एक्सेप्ट नहीं करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सब कुछ इसी महीने के अंत तक सामान्य हो जाएगा। यह दावा किया है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया झारखंड के जेनरल मैनेजर कम ऑफिस इंचार्ज पैट्रिक बारला ने। करेंसी क्राइसिस पर बुधवार को आई नेक्स्ट ने उनसे सात सवाल पूछे।

सवाल: भ्00 और क्000 के नोट बंद होने के बाद से लंबी-लंबी लाइन बैंक और एटीएम में लग रही हैं, लोग परेशान हैं?

पैट्रिक बारला: झारखंड में करेंसी की कमी नहीं है। हमलोगों के पास अभी भी काफी पैसा है। बैंकों की जितनी रिक्वायरमेंट आती है, हमलोग पूरा कर रहे हैं। नवंबर महीने के अंत तक झारखंड में नोट की समस्या सामान्य हो जाएगी।

सवाल: 90 परसेंट से अधिक एटीएम बंद हैं। लोग लंबी लाइन में नोट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कब किल्लत दूर होगी?

पैट्रिक बारला: सभी एटीएम मशीनों की रिकैलिब्रेशन की जा रही है। एटीएम आउट ऑफ सोर्स कर दिए गए हैं, प्राइवेट वेंडर काम कर रहे हैं। जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

सवाल: एटीएम में कम पैसा क्यों डाला जा रहा है। तुरंत खाली हो जा रहा हैं?

पैट्रिक बारला- ऐसा नहीं है, पहले भ्00 और क्000 के नोट जब डालते थे, तो वो बड़ी अमाउंट होती थी। क्00 वाले नोटों की राशि कम होती है और संख्या ज्यादा इसीलिए एटीएम फुल हो जा रहे हैं। वहीं, लोग एक साथ पांच अलग-अलग एटीएम से भी पैसे निकाल रहे हैं। इसीलिए पैसा जल्दी खत्म हो जा रहा है।

सवाल- क्0 रुपए का सिक्का कई जगहों पर लोग नहीं ले रहे हैं?

पैट्रिक बारला- क्0 रुपए के सिक्के को लेकर जो अफवाह फैलाई गई है। क्0 व क्भ् लाइनिंग को लेकर लोग बेवजह परेशान हैं। दस रुपए का सिक्का ख्00म् में शुरू हुआ था, वो अलग था। ख्0क्क् में नया सिक्का आया, वो अलग है। लेकिन दोनों सिक्के वैलिड हैं। अगर कोई क्0 का सिक्का नहीं ले रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सवाल: ख्000 का नया नोट तो आ गया, लेकिन भ्00 रुपए का नया नोट नहीं दिख रहा है?

पैट्रिक बारला: भ्00 रुपए के नए नोट की छपाई कम हो रही है, बुधवार क्म् नवंबर को भ्00 रुपए का नोट पटना पहुंचा है। जल्द ही झारखंड भी पहुंच जाएगा।

सवाल: अभी तक कितनी करेंसी बांटी गई हैं, और कितनी करेंसी की जरूरत है?

पैट्रिक बारला: 8 नवंबर के बाद से अब तक करीब क्भ्00 करोड़ रुपए की करेंसी पहुंची है। सभी बैंकों में करीब फ्000 करोड़ करेंसी बांटी गई हैं। हमारे पास अभी भी करेंसी हैं। जितनी जरूरत होगी, हमलोग बैंकों को दे रहे हैं।

सवाल: कई जगहों से सूचनाएं आ रही हैं कि ब्लैकमनी वालों को बैंक के लोगों से मिलकर नया नोट दिया जा रहा है?

पैट्रिक बारला: यह गलत सूचना है। बैंकों के हर ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा रही है। जिस अकाउंट में पहले ट्रांजेक्शन कम था, और एका-एक बढ़ गया है, उस पर नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive