इटकी रोड स्थित एटीएम से हुई पैसे की निकासी, साइबर थाने में एफआईआर

पटना की रहने वाली हैं विक्टिम धर्मी कुमारी

RANCHI: पटना स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी धर्मी कुमारी के खाते से अज्ञात अपराधियों ने 80 हजार रुपए की निकासी कर ली है। विक्टिम महिला ने इस संबंध में रांची साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। आवेदन में बताया है कि वह छह अक्टूबर को लातेहार शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। 9 अक्टूबर को वह वापस पटना लौट गई। जैसे ही उन्हें आशंका हुई कि एटीएम की बदली हो गई है तो उन्होंने बैंक जाकर खाता अपडेट कराया। तभी पता चला कि 7 अक्टूबर को ही ब्0 हजार रुपए वीरेंद्र प्रसाद के बैंक खाते में जब्त हुए हैं। जबकि ख्0- ख्0 हजार दो बार निकासी रांची के इटकी रोड से की गई है। महिला ने साइबर थाने में इस मामले में एटीएम बदलने वाले अज्ञात शख्स और वीरेंद्र प्रसाद, जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसे आरोपी बनाया है। साइबर थाना मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive