श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने की प्रेस कान्फ्रेंस


रांची(ब्यूरो)। कोरोना के कारण दो साल बाद इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व दही हांडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। बिहार क्लब रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति रांची के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने यह जानकारी दी। बताया कि इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम 17 अगस्त से शुरू होगा।सीएम होंगे चीफ गेस्टकार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत विधायकगण आमंत्रित किए गए हैं।वैदिक मंत्रोच्चार से शुरुआत
राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 17 अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और कान्हा की आरती के साथ शाम 6.30 बजे 11 ब्राह्मणों द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद़घाटन किया जाएगा। पहले दिन चित्रांकन व फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता होगी। मथुरा के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीकृष्ण भजन, झूलन सज्जा के कार्यक्रम होंगे।25 फीट हांडी की ऊंचाई18 अगस्त को बहुप्रतीक्षित दही हांडी प्रतियोगिता 18 प्लस एजग्रुप के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों की होगी। पुरुष वर्ग के लिए हांडी की ऊंचाई 25 फीट व महिला वर्ग के लिए 20 फीट रखी जाएगीगोविंदा को गोल्ड मेडल


राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष फस्र्ट प्राइज पुरुष वर्ग को 55 हजार रुपए कैश व ट्रॉफी तथा गोल्ड मेडल सबसे कम समय में हांडी फोडऩे वाले गोविंदा को। सेकेंड प्राइज 25 हजार कैश व ट्रॉफी तथा थर्ड प्राइज 11 हजार कैश व ट्राफी दिया जाएगा। वहीं, महिला वर्ग के लिए फस्र्ट प्राइज 55 हजार कैश व ट्रॉफी तथा गोल्ड मेडल सबसे कम समय में हांडी फोडऩे वाले गोविंदा को। सेकेंड प्राइज 25 हजार कैश व ट्रॉफी तथा थर्ड प्राइज 11 हजार कैश व ट्राफी दिया जाएगा। उत्कृष्ट ड्रेस कोड को भी प्राइजसबसे उत्कृष्ट ड्रेस कोड के लिए भी दोनों वर्गों (पुरुष एवं महिला) में टीमो को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडली का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। साथ ही साथ नशापान कर किसी भी प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। ऐसा करते हुए किसी खिलाड़ी को पाया गया तो पूरी टीम को डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।प्रत्येक टीम को 5 मिनट समयइस अवसर पर पूरे मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विधुत साज-सज्जा की जाएगी। श्रीकृष्ण का आकर्षक झूलन सजाया जाएगा। दर्शकों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन पर सभी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

चित्रकारी प्रतियोगिता एवं बाल कृष्ण /बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। शून्य से पांच वर्ष एवं 6 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए प्रतियोगिता होगी। प्रेस वार्ता में संयोजक कुमार राजा, राहुल किटटू सिंह, रोहित सिंह संजय सोनी, मनोज गुप्ता, विनोद गोप, राजकिशोर सिंह, दीपक ओझा, रोहित सिन्हा, वेद प्रकाश तिवारी, नितिन सिरमौर, राजीव चौधरी, लल्लू सिंह, राहुल वर्मा, राजेश अयान, पिया बर्मन, दीपक गुप्ता, रमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।ऐसे करें अप्लाईपूरे शहर में प्रचार प्रसार के दृष्टिकोण से होर्डिंग एवं बैनर लगाया जाएगा। इस वर्ष प्रतियोगिता में एंट्री शुल्क 3001 रुपए रखा गया है। प्रवेश फॉर्म 1 अगस्त से जारी किए जाएंगे, जिसे जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है । शाम 5 बजे तक फॉर्म निश्चित रूप से आयोजन समिति के पास जमा होने चाहिए। सभी खिलाडिय़ों को कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र व 18 वर्ष उम्र का प्रमाण देना जरूरी है।

Posted By: Inextlive