अमृता विश्वविद्यापीठम व दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से करियर पाथ-वे का आयोजन. च्चों को मिले सक्सेसफुल करियर के टिप्स.


रांची(ब्यूरो)। क्लास 11 और 12 स्टूडेंट लाइफ का सबसे इम्पॉर्टेंट पार्ट होता है। यह वह समय होता है जब बेहतर करियर की दिशा और दशा तय होती है। अपने एबिलिटी को पहचानते हुए हमें अपने करियर के लिए एक गोल सेट करना होता है। उस गोल को अचिव करने के लिए भी सही दिशा में मेहनत करनी होती है। तभी आप एक सक्सेसफुल करियर अचिव कर सकते हैं। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने कहीं। वह शुक्रवार को अमृता विश्व विद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजत करियर पाथ-वे में शामिल सैकड़ों स्टूडेंट्स को एड्रेस कर रहे थे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट्स शामिल हुए। अमृता विश्व विद्यापीठम से आए करियर काउंसेलर शुभम तोमर और मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स दिए।टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन
11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स से खचाखच भरे सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में शुक्रवार को स्टूडेंट्स को सफलता के कई टिप्स मिले। दो सेशन में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और सरस्वती वंदना के साथ की गई। पहला सेशन सुबह नौ से ग्यारह और दूसरा सेशन सुबह साढ़े ग्यारह से एक बजे तक चला। इस दौरान मोटिवेशनल स्पीकर्स ने स्टूडेंट्स में जोश और उर्जा भर दी। करियर पाथ वे में बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर डिफरेंट सेक्टर में सुनहरा करियर कैसे बनाया जाए इसकी जानकारी दी गई। महेश्वर चैतन्य ने बताया कि आज टेक्नोलॉजी बेस्ड करियर की डिमांड बढ़ी है। एक मोबाइल फोन में पूरी दुनिया सिमट गई है। किसी तरह की शॉपिंग करनी हो बैंक से संबंधित काम के लिए अब बैंक नहीं जाते बल्कि अपने मोबाइल फोन से ही सारे काम निपटा लेते हैं। इसलिए टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन आज बेहद जरूरी हो गया है। अपने चैलेंज को एक्सेप्ट करें


मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने कहा कि बिरसा मुंडा और महेंद्र सिह धोनी की वजह से आज रांची की पहचान विश्व स्तर तक हो चुकी है। यहां के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन बच्चे उसकी पहचान समय से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों का टेंशन बढ़ जाता है। क्या करना है, क्या नहीं, कुछ समझ नहीं आता। फैमिली मेंबर, फ्रेंड्स सभी अलग-अलग सलाह देते हैं। यही वह समय होता है जब बच्चों को अपने अंदर के चैलेंज को ढंूढना होता है। जिस क्षेत्र में करियर बनाना है उस दिशा में फोकस करते हुए मेहनत करनी होती है। हमेशा प्लान ए के साथ प्लान बी भी सेट रखें। गोल को समर्पित कर देंअमृता विश्वविद्यापीठम के करियर कांउसेलर शुभम तोमर ने कहा कि 12 में ही हमें अपने करियर को लेकर एक गोल सेट कर लेना चाहिए। लाइफ में गोल सेट करना जरूरी है। इसके बगैर लाइफ अधूरी है। उन्होंने सक्सेफुल स्पोट््र्स पर्सन और सफल व्यक्तियों के बारे में बताकर स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। साथ ही प्रजेंटेशन में विजुअल दिखाकर स्टूडेंट्स को उत्साहित किया। उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि सभी बच्चे एक लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य को हासिल करने में अपना जीवन समर्पित कर दें। लक्ष्य तक पहुंचने में कई अड़चनें भी आएंगी, लेकिन उन बाधाओं से हार नहीं मानना है। बल्कि डबल एनर्जी लगाकर सभी अड़चनों को दूर करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना है। लकी ड्रा कांटेस्ट

सेमिनार में शामिल हुए स्टूडेंट्स के बीच लकी ड्रा कांटेस्ट भी कराया गया, जिसमें अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने ईनाम जीते। दोनो सेशन मेें छह बच्चों का नाम लकी ड्रा में निकाला गया। सेमिनार में बच्चों ने एक्सपर्ट से अपने डाउट भी क्लियर करवाए। वहीं कार्यक्रम में स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है। शनिवार को भी सेमिनार आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन डीएवी गांधी नगर, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, जेवीएम श्यामली, सेंट्रल एकेडमी, अनिता इंटर कॉलेज, एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल और विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चे शामिल होंगे। इन्होंने जीते ईनाम रजनी कुमारी - अनिता इंटरमीडिएट गल्र्स हाई स्कूल लक्ष्मी कुमारी - आरटीसी हाई स्कूल पीयूष कुमार गुप्ता-श्रद्धानंद बाल मंदिर हाई स्कूल दिनेश उरांव-कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल शुभम लकड़ा-डीएवी आलोक पब्लिक स्कूलजय कुमार-डीएवी गांधी नगर इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल फस्र्ट सेशन: लाल लाजपत राय पब्लिक स्कूल, डीएवी गांधी नगर, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल सेकेंड सेशन : श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अनिता इंटरमीडिएट कॉलेज, आरटीसी हाई स्कूल

Posted By: Inextlive