मोरहाबादी से अलबर्ट एक्का चौक तक निकली दैनिक जागरण की तिरंगा यात्रा.


रांची (ब्यूरो)। बादलों से घिरे आसमान से रह-रहकर बारिश हो रही थी। लोग भीग रहे थे पर जोश में कोई कमी नहीं थी। रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से 'दैनिक जागरणÓ की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में जोशीले नारे लग रहे थे। बड़ी संख्या में आए लोगों ने अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बना दिया।बच्चे भी हुए शामिल यात्रा के दौरान छोटा-बड़े तिरंगे से लेकर विशालकाय तिरंगे की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वंदे मातरम की अनुगूंज के बीच रांची के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भी उत्साह के साथ कदम बढ़ाए। 75 साल पहले भी रांची की सड़कों पर उत्साही क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को खदेडऩे के लिए पहाड़ी मंदिर से लेकर शहीद चौक तक तिरंगा फहराया था। तब, भी उत्साह कम नहीं था।नारों ने भरा जोश
स्वागत करती वर्षा की बूंदों के बीच छात्र वंदे मारतम का उद्घोष कर रहे थे। गगनभेदी भारत माता का जयकारा उत्साह भर रहा था। अनुशासित राष्ट्र प्रहरियों की टोली आगे-आगे नेतृत्व प्रदान करती चल रही थी। 40वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, साईं नाथ यूनिवर्सिटी के छात्र, राष्ट्रीय युवा शक्ति के नौजवान, मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल के छात्र संग-संग हर समुदाय के लोग आगे बढ़ते जा रहे थे। लहराता हुआ विजयी विश्व तिरंगा रेडियम रोड, कचहरी चौक, कचहरी रोड, शहीद चौक से होते हुए 1971 के वीर बलिदानी अल्बर्ट एक्का चौक पर आकर विराम लिया।डाक कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैलीबुंडू के तैमारा स्थित पोस्ट ऑफिस के डाक कर्मियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा रैली निकाली गई, जो एनएच से शुरू होकर पंचायत सचिवालय तक गई। भारी बारिश के बावजूद हाथों में तिरंगा लेकर लोग भारत माता का जयकारा लगाते रहे। रैली में डाक विभाग झारखंड सर्किल के चीफ पीएमजी राकेश कुमार शामिल हुए। बताया कि डाक विभाग को सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झंडा बेचने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ डाक कर्मी हर घर से संपर्क कर झंडा बेचने का काम कर रहे हैं। अब तक दो लाख झंडे की बिक्री की जा चुकी है। मौके पर आईएएस प्रियांक किशोर, एसआ एम उदयभान सिंह, एएसपी विश्वजीत रॉय, एएसपी साउथ एसके संगम, आईपी खूंटी चंदन कुमार, आईपी नॉर्थ रवि रंजन कुमार, ओएस लालो प्रसाद, रमेश प्रसाद के अलावा महेंद्र प्रजापति, सलील प्रसाद, प्रेम कुमार, अशोक समेत सभी डाककर्मी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive