रांची में सड़कों की बर्बादी की दास्तां काफी लंबी है. हर इलाके में सड़कें खोदी गईं लेकिन उन्हें दोबारा बनाया नहीं गया है. ऐसा ही एक इलाका लोअर बाजार क्षेत्र का भी है. यहां गुदड़ी चौक से लेकर आजाद बस्ती नया टोली और कांटाटोली तक की सड़कें चंद दिनों में भी बर्बाद कर दी गईं.

रांची (ब्यूरो)। रांची की लोअर बाजार की सड़कों की पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। सड़कें बनी हुई थीं और लोगों को कोई परेशानी नहीं थी। पिछले दो महीने से इन इलाकों में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे इलाके की सड़क खोदी गई और आज अलम यह है कि पूरे इलाके की सड़क बर्बाद हो चुकी है।
काम खत्म, ठेकेदार गायब
नया टोली के पास ही स्थित है पत्थलकुदवा। यहां के लोग बताते हैैं कि पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। शुरुआत में जब लोगों ने काम करा रहे ठेकेदार से पूछा था, तो उसने वादा किया था कि सड़क दोबारा बनाई जाएगी। काम खत्म होने के बाद न तो ठेकेदार से मुलाकात हो पा रही है और न ही कोई अधिकारी फोन उठा रहे हैैं। ऐसा कई इलाकों में हुआ है। कांटाटोली से फूलबगान आने वाले रास्ते की भी ऐसी ही स्थिति है।
बीस साल किया था इंतजार
नया टोली, बोदरा लेन से सीधे स्टेशन को जोडऩे वाली सड़क की स्थिति ऐसी है, जिसे देखकर लोग कह ही नहीं सकते कि यह कभी बनी भी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा था। करीब 20 साल के बाद इसी साल यह 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनकर तैयार हुई थी। कुछ दिनों पहले ही इस रोड की खुदाई शुरू हुई और अंडरग्राउंड पाइपलाइन का काम शुरू हुआ। चंद दिनों में ही सड़क को मिट्टïी से मूंद दिया गया। अब बारिश होते ही स्थिति नारकीय हो जाती है। इससे आम लोगों में काफी आक्रोश भी है।

वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा रजा से बातचीत

सवाल : आपके इलाके की सड़कें टूटी हैैं, क्या इसे लेकर एजेंसी से बात हुई थी?
जवाब : मेरी बात सड़क खोदने से पहले ही एलएनटी और जुडको के अफसरों से हुई थी। उन्होंने वादा किया था कि सड़कें बना दी जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सवाल : दोबारा उनसे कांटैक्ट कर सड़कें बनवाने का आग्रह नहीं किया?
जवाब : कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैैं। किसी ठेकेदार का दर्शन नहीं हो रहा है। कंपनी के लोग अब हमारे इलाके में आ भी नहीं रहे हैैं।

सवाल : अब आप इस मुद्दे पर क्या करेंगी?
जवाब : इसे लेकर नगर आयुक्त को चिट्ठी लिख रही हूं। जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाकर इस मुद्दे को उठाएंगे। अगर जरूरत महसूस हुई, तो आंदोलन का भी रास्ता अपनाएंगे। यह बहुत ही गलत हो रहा है। मेरे इलाके में बनी बनाई सड़कें तोड़ दी गई हैैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Posted By: Inextlive