रांची : अब रांची में डीजल ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलेगी। बल्कि निर्धारित रूट के लिए तय भाड़ा ही यात्रियों से लिया जाएगा। अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कोरोना काल में ऑटो वाले यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने ऑटो के लिए निर्धारित दर वसूलने के लिए निर्देश दिया है। इसके लिए सभी रूट के लिए भाड़ा निर्धारित कर दिया गया है। उन्हें यात्री से न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये ही वसूल सकेंगे। विशेष परिस्थिति में 50 रुपये तक भाड़ा लिया जा सकता है।

संघ के साथ मींिटंग

इसे लेकर आरटीओ निरंजन कुमार की अध्यक्षता में ऑटो डीजल चालक संघ के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में डीटीओ प्रवीण प्रकाश, एमवीआइ मुकेश कुमार और ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन उरांव सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिया गया कि कोई भी डीजल ऑटो चालक के बिना ड्रेस कोड के वाहन नहीं चलाएंगे। वहीं सभी ऑटो में फ‌र्स्ट एंड रखना अनिवार्य होगा। चे¨कग के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। वही सभी ऑटो में निर्धारित रूट के लिए निर्धारित भाड़ा का चार्ट लगाना अनिवार्य है।

निर्धारित रूट भाड़ा (रुपये में)

दस माइल से कांटा टोली 40

सतरंजी से कांटा टोली 35

हटिया से कांटा टोली 30

दस माइल पर बहुबाजार 30

सतरंजी से बहुबाजार 30

तुपुदाना से बहुबाजार 30

सिंहमोड़ से बहुबाजार 25

दसमाइल से सुजाता 30

तुपुदाना से सुजाता 25

हटिया से सुजाता 20

सिंहमोड़ से सुजाता 20

हवाई नगर से सुजाता 20

दसमाइल से डोरंडा 20

सतरंजी से डोरंडा 20

तुपुदाना से डोरंडा 20

हटिया से डोरंडा 15

सिंह मोड़ से डोरंडा 15

हवाई नगर से डोरंडा 15

दसमाइल से बिरसा चौक 20

सतरंजी से बिरसा चौक 20

तुपुदाना से बिरसा चौक 15

सिंहमोड़ से बिरसा चौक 14

सिंहमोड़ से हिनू चौक 17

कचहरी से बिरसा चौक 35

कचहरी से हिनू चौक 30

कचहरी से डोरंडा 25

कचहरी से कांटाटोली 15

कचहरी से बहु बाजार 18

कचहरी से स्टेशन मोड़ 23

कचहरी से सुजाता, ओवरब्रिज 25

कांटाटोली से बिरसा चौक 30

कांटाटोली से हिनू 23

कांटाटोली से डोरंडा 20

सुजाता से दर्जी मोहल्ला 15

सुजाता से डोरंडा 10

सिंहमोड़ से दसमाइल 18

हटिया से दसमाइल 15

हटिया से सतरंजी 12

सिंहमोड़ से तुपुदाना 14

सिंहमोड़ से सतरंजी 15

तुपुदाना से कांटाटोली 40

हटिया से बिरसा चौक 15

हटिया से राजेंद्र चौक 24

हटिया से सिरमटोली 27

कचहरी से धुर्वा बस स्टैंड 40

कचहरी से जेल मोड़ से गोल चक्कर 30

कचहरी जेल मोड़ से सेक्टर तीन 30

कचहरी जेल मोड़ से सेक्टर दो 30

कचहरी जेल मोड़ से हिनू, बिरसा चौक 30

कचहरी, जेल मोड़ से डोरंडा, हिनू 25

कचहरी से कांटाटोली 15

कचहरी, जेल मोड़ से बहुबाजार 18

कचहरी जेल मोड़ से स्टेशन मोड़ 23

कचहरी जेल मोड़ से सुजाता और ओवरब्रिज ब्रिज 25

Posted By: Inextlive