--आइएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने मनाया विरोध दिवस, काला बिल्ला लगाकर किया विरोध-प्रदर्शन

-------------------

आइएमए भवन से लेकर रिम्स, सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में डाक्टरों ने किया प्रदर्शन

रांची : आए दिन डाक्टरों पर हो रहे हमले के खिलाफ आइएमए ने शुक्रवार को विरोध दिवस मनाया। डाक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया और सुरक्षा की मांग की। कहा कि सरकार डाक्टरों को सुरक्षा दे, तब ही मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। आइएमए मुख्यालय से लेकर रिम्स, सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में डाक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। आइएमए के सचिव डा प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों ही गढ़वा, देवघर, धनबाद सहित कई ग्रामीण इलाकों में डाक्टरों के साथ मारपीट की घटना हुई है। महिला डाक्टरों के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। इसलिए अब सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। आइएमए का यह आंदोलन सेव द सेवियर और स्टॉप वायलेंस ऑन प्रोफेशन एंड प्रोफेशनल की थीम पर किया गया है। पूरे राज्य से 10 हजार से अधिक डाक्टरों ने अपने-अपने जिलों में धरना-प्रदर्शन किया।

------------

चिकित्सकों की ये हैं मांगें

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू की जाए।

सेंट्रल हॉस्पीटल एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट को आइपीसी व सीआरपीसी के साथ जोड़ा जाए।

डाक्टर से मारपीट के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा कर मामले का निष्पादन किया जाए।

------------

जूनियर डाक्टरों का भी विरोध

रिम्स के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने भी डाक्टरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। सभी डाक्टरों ने इमरजेंसी में एकजुट होकर सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई और इसके लिए जल्द प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। जेडीए के अध्यक्ष डा। विकास ने कहा कि चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है। यही कारण है कि अधिकतर जगहों पर डाक्टर गंभीर मरीजों को भर्ती करने से डरते हैं और इसका असर मरीजों पर पड़ता है। विरोध-प्रदर्शन में डा। सुधीर कुमार, डा। ब्यूटी बनर्जी, डा। विमलेश, डा। अजित, अनितेश कुमार गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक भी थे।

::::

Posted By: Inextlive