रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से झारखंड ही नहीं अपितु पूरा देश परेशान है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना चिकित्सकों का परम कर्तव्य है। जिले में कई ऐसे डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी है, जो इस कार्य से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन रांची द्वारा ऐसे कुल 28 डॉक्टरों एवं 73 स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट जारी की गई है। इन्हें मंगलवार अपराह्न एक बजे तक का योगदान करने का समय दिया जा रहा है। नियत समय तक योगदान नहीं करने पर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगा।

28 चिकित्सकों को एक बजे अपराह्न का समय

डा। राकेश कुमार, डा। आलोक कुमार, डा। रुना तिग्गा, डा। मधु तंवर, डा। स्वाति सिन्हा, डा। लाल मांझी, डा। शोभा किस्पोट्टा, डा। अनुजा साधना कच्छप, डा। सुम्मी, डा.चंचल अशोक समेत कुल 28 चिकित्सकों को कल 1 बजे अपराह्न तक योगदान देने का समय दिया गया है।

योगदान का अल्टीमेटम

किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो समेत कुल 73 स्वास्थ्य कर्मियों को भी मंगलवार अपराह्न 1 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना योगदान देना का समय दिया गया है।

Posted By: Inextlive