RANCHI: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची का एनुअल स्पो‌र्ट्स महोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसमें क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 12वीं तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्पेशल गेस्ट चीफ सेक्रेटरी झारखंड डीके तिवारी, सेक्रेटरी स्पो‌र्ट्स राहुल शर्मा, प्रो वाइस चेयरमैन डीपीएस रांची डॉ। संतोष कुमार समेत संजय ए। लाटकर मौजूद थे। प्राचार्य डॉ। राम सिंह ने गेस्ट्स का वेलकम किया। कहा कि खेलकूद में सक्रियता से हिस्सा लेने से बच्चों के व्यक्तित्व का सवरंगीण विकास संभव होता है। इसके लिए स्कूल के बच्चों को हमेशा प्रेरित किया जाता है। चीफ गेस्ट ने स्कूल के झंडे को फहराया। वहीं स्कूल के कोर ग्रुप ने स्कूल सांग को गाया। क्लास 5 से 11 के बच्चों ने बैंड की धुन पर सबका दिल जीत लिया। चीफ गेस्ट ने मशाल लेकर जलाकर स्पो‌र्ट्स मीट का शुभारंभ किया। राहुल राज क्लास 11 ने मशाल लेकर पूरे ग्राउंड के दो चक्कर लगाए। स्टूडेंट्स ने आकर्षक कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। क्लास 9 की स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र की विशेषता लेजियम की मनमोहक प्रस्तुति दी।

गेस्ट्स ने स्कूल को सराहा

डीके तिवारी ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व के सवरंगीण विकास में सहायक होती है। अत: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी सक्रियता से हिस्सा लेना चाहिए। डीपीएस रांची नि:संदेह बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए भी उचित सुविधाओं व मंच देता है, जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारते हुए अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के बिना शिक्षा अधूरी है। राहुल शर्मा व डॉ। संतोष कुमार (गेस्ट ऑफ ऑनर) ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके उ”वल भविष्य की मंगल कामना की। साथ ही प्राचार्य के प्रयासों की सराहना की।

Posted By: Inextlive