RANCHI: राजधानी का मौसम अचानक से बदल गया। सुबह से फॉग का असर और फिर एक दिन पहले हुई जमकर बारिश ने ठिठुराने वाली ठंड का अहसास कराया। लेकिन बेमौसम हुई इस बारिश ने रांची नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी। वहीं कई इलाकों में तो महीनों से नालियों की सफाई नहीं हो रही है। इसका खामियाजा सिटी की पब्लिक भुगत रही है। नालियां ओवरफ्लो होने लगी हैं और नालियों का पानी बहकर रोड पर आ रहा है। इतना ही नहीं, लोग अपने घरों से बाहर भी निकलने के लिए सोच रहे हैं।

कंप्लेन के बाद भी सुनवाई नहीं

नालियों की सफाई पर नगर निगम हर महीने 1.40 करोड़ लगभग खर्च करता है। यह खर्च स्टाफ्स व गाडि़यों पर भी किए जाते हैं। लेकिन नालियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यही वजह है कि दो घंटे की बारिश में ही नालियों का कचरा रोड पर आ गया। अब सवाल यह उठता है कि इतना खर्च जब नालियों की सफाई पर किया जाता है तो नालियां साफ क्यों नहीं होती।

Posted By: Inextlive