फेस्टिव सीजन में एक्टिव हुए नकली शराब कारोबारी. शहर के बाहर ठिकाना रात में चोरी-छुपे सप्लाई. सर्टिफाइड स्टोर से ही खरीदें वाइन.


रांची(ब्यूरो)। अगर आप भी शराब के शौकीन हैं और कहीं से भी खरीदकर पी लेते हैं तो अलर्ट हो जाइए। ऐसा न हो जिस शराब की बोतल को आप ब्रांडेड देखकर खरीद रहे हों, उसे पी रहे हों, वो नकली निकल जाए। जी हां, असली बोतल में नकली शराब भरकर बेचने वाला गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। फेस्टिव सीजन आते ही राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में नकली शराब खपाने वाला गैंग एक्टिव हो गया है। अवैध शराब कारोबारी त्योहारों में बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका निर्माण कर रूरल एरिया में गुप्त स्थानों पर स्टॉक करना शुरू कर चुके हैं। दुर्गा पूजा के वक्त इसकी खेप बाहर निकाली जाएगी और असली बोतल के साथ मिलाकर उसी दाम में बेच दी जाएगी। कांके, होचर, पिठोरिया, ओयना, नगड़ी, रातू, कटहल मोड़, ललगुटवा और नामकुम के विभिन्न इलाकों में लगातार अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हैं। काफी मात्रा में इन इलाकों से पहले भी नकली शराब जब्त हो चुकी है। बुधवार को भी रातू थाना क्षेत्र की गोसाईं टोली से 40 लाख की नकली शराब पुलिस ने जब्त की।बोतल असली, शराब नकली


राजधानी में नकली देसी शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नकली शराब बनाकर इसे ब्रांडेड बोतल में भरकर बाजार में सप्लाई कर दिया जाता है। अवैध शराब कारोबारियों के पास ब्रांडेड बोतल, स्टीकर, सील करने वाली मशीन से लेकर वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिससे नकली को असली रूप दिया जा सके। अवैध शराब कारोबारियों की गतिविधियों से फिलहाल पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी हुई है, जिसका शराब कारोबारी भरपूर फायदा उठा रहे हैं। खाली बोतल में ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर नकली शराब पैक की जाती है। अवैध शराब कारोबारी खाली बोतल को लिक्विड का इस्तेमाल करके अच्छे तरीके से साफ कराने के बाद उसमें नकली शराब डालते हैं और पैक करने के बाद ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगा देते हैं। ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगने की वजह से बाजारों में आसानी से यह ऊंचे दामों में बिक जाती है। बिहार में भी सप्लाई की तैयारी

अवैध शराब सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि इसे बिहार भेजने की भी तैयारी हो चुकी है। फेस्टिवल को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों से बिहार के तस्कर लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, और दुर्गा पूजा को लेकर शराब की बड़ी खेप की डिमांड कर रहे हैं। रांची के अवैध शराब कारोबारियों ने बिहार के तस्करों को बड़ी खेप भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है। साथ ही नकली शराब बनाकर गुप्त स्थानों पर स्टॉक किया जा रहा है। शराब कारोबारी इतने निडर और अभ्यस्त हो चुके हैं कि बेखौफ अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में उत्पाद विभाग अवैध शराब को लेकर पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहा है। लगातार छापेमारी भी हो रही है। इसमें सफलता भी मिल रही है।एक हजार पेटी नकली शराब जब्त

रातू थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां करीब 40 लाख की नकली शराब जब्त करने में सफलता मिल है। उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए नकली शराब स्टॉक की जा रही है। पूजा में नकली शराब की बड़ी खेप खपाने की तैयारी है। दूसरे राज्यों और ग्रामीण इलाकों में यह शराब आराम से खप जाती। लेकिन, ऐन वक्त पर उत्पाद विभाग को सूचना मिली और कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया। जब्त शराब में रॉयल प्लेयर की सैकड़ों पेटियां और अन्य ब्रांड के विदेशी शराब की बोतल में नकली शराब है।

Posted By: Inextlive