--नामकुम थाना क्षेत्र की है घटना

नामकुम थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरवल चरनाबेडा में अवैध रूप से चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, छापेमारी रांची के एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थानाप्रभारी प्रवीण कुमार एवं खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में की गई, पुलिस ने घर में चल रही फैक्ट्री से 15 कार्टून में रखी 170 बोतल तैयार शराब, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, ढक्कन, खाली बोतल, बोतलों में लगने वाला सरकारी होलोग्राम, एक मारुति 800 कार (बीआर14ई-4277) को जब्त किया है, हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि नकली शराब बनने की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली थी, उनके निर्देशन में टीम ने छापामारी की, पुलिस को आता देख कारोबार में शामिल लोग फरार हो गए, एजबेस्टस के बने कमरे से शराब व अन्य सामान बरामद किया गया, उन्होंने बताया कि घर सरवल चरनाबेडा के रहने वाले नाने कच्छप का है, कमरे की तलाशी लेने पर नाने का बेटा अजय कच्छप एवं अन्य दो लोगों का आधार कार्ड मिला है, इसकी जांच की जा रही है, संभवत: जिनका आधार कार्ड है वे लोग इस अवैध धंधे में शामिल होंगे, सूत्रों की माने तो किसी विजय सिंह को गांव के ही एक व्यक्ति ने कमरा किराए पर दिया था, विजय सिंह ही कारोबार का मुख्य सरगना है, मामले में नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है,

नकली शराब का नामकुम से है पुराना नाता

मंगलवार को पुलिस ने चरनाबेडा से नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, पर, यह पहला मामला नहीं है, नकली शराब बनाने का नाता नामकुम से बहुत पुराना है, पूर्व में नामकुम के जोरार में पुलिस और उत्पाद विभाग ने कई बार सिंधिया बंधु के ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों की नकली शराब जब्त की थी, नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस ने प्रह्लाद सिंधिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इसके अलावा नामकुम के रामपुर, तुपुदाना, बड़ाम, टाटीसिलवे से पुलिस ने कई बार नकली शराब एवं स्प्रिट जब्त किया है,

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

Posted By: Inextlive