रांची: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी पूनम पांडेय एवं बेटा शुभांकर पांडेय की अग्रिम जमानत पर अब 20 जुलाई को फैसला होगा। गुरुवार को अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में डीके पांडेय एवं उनकी पत्नी व बेटा की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका (एबीपी) पर आंशिक सुनवाई हुई। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान सूचिका व बहू रेखा मिश्रा अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुई। उनके वकील ने अदालत से पक्ष रखने के लिए समय की मांग की। जिसपर अदालत सहमत हो गया और सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जुलाई निर्धारित की। अदालत ने पिछली सुनवाई में केस डायरी की मांग की थी। साथ ही सूचिका को नोटिस किया गया था। सात जुलाई को पिता एवं पुत्र की ओर अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई थी। जिस पर अलग-अलग सुनवाई हो रही है।

महिला थाने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

बहू रेखा मिश्रा ने पति को जहां समलैंगिक बताया था वहीं ससुर डीके पाण्डेय और सास पूनम पांडेय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और विश्वासघात को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तीनों के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 18/20 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज है।

Posted By: Inextlive