-सामाजिक संगठनों ने प्रखंड मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला

रांची:रातू थाना क्षेत्र में विगत आठ अक्टूबर को हुए सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म व उसके निर्मम हत्याकांड को लेकर रातू के सामाजिक संगठनो में उबाल देखा गया। रविवार को परहेपाट के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय से रानी बगीचा होते हुए काठीटांड़ चौक तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में दर्जनों की संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी थी। हाथों में तख्ती लेकर कैंडल मार्च में शामिल सभी लोग आरोपित नेसार अंसारी उर्फ भाड़ू को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च में समाजसेवी बीरेंद्र भगत, जिप आलोक उरांव, प्रमुख सुरेश मुंडा, अताउल्लाह अंसारी, मुखिया च्योति देवी, रीता भगत, महफूज अंसारी, जासीम अंसारी, बेलाल अंसारी सहित सैकडो लोग थे।

अंजुमन इस्लामिया ने भी मांग की

रातू प्रखंड अंजुमन इस्लामिया के सदर कमरुल हक की अध्यक्षता में भी रविवार को रातू में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नाबालिग बच्ची के हत्यारे को एकमत से फांसी देने की मांग की। कमरूल हक ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए मुस्लिम समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे व्यक्ति को हरहाल में फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि मासूम बच्ची और उसके परिवार के साथ पूरे समाज को इंसाफ मिल सके। सेक्रेटरी अब्दुल कुद्दुस, नायब सदर अंजुम खान, नायब सेक्रेटरी नौशाद आलम, खजांची मो। शामी ने कहा कि ये मामला पूरे समाज को कलंकित करने वाला है। ऐसे लोगों को जिंदा रहने का हक नहीं है। मौके पर अताउल्लाह अंसारी, अनवर हुसैन, मौलाना अब्दुल हकीम, मौलाना एजाज नदवी, मोहम्मद हुसैन, अब्दुल अजीज, मो। फिरोज, इदरीस अंसारी, शहदुल हुसैन, हाफिज जान मोहम्मद, अरशद अयूब, मो। शफीक, अब्दुल मन्नान, अनीसुर्रहमान, महमूद अंसारी, एहसान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive