सिटी के अलग-अलग इलाकों में नशेडिय़ों ने मचाया हुड़दंग. शुक्रवार रात से ही छलकने लगा जाम. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था हुड़दंगियों के आगे फेल.


रांची(ब्यूरो)। नए साल 2022 के पहले दिन राजधानी रांची में नशेडिय़ों ने खूब हुड़दंग मचाया। कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें दिन भर आती रहीं। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर में नशेडिय़ों ने जमकर उत्पात मचाया। राहगीरों के साथ भी बदतमीजी की। विद्यानगर में पिकनिक मना रहे लोग आपस में ही मारपीट करने लगे। सिर्फ मारपीट ही नहीं, बल्कि नशे में धुत युवाओं ने बाइक भी आग के हवाले कर दी। वहीं, पांच लोगों को मारपीट करके अधमरा कर दिया। सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है। इधर, ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के वनरक्षियों ने भी न्यूज कवर करने के गए पत्रकारों के साथ मारपीट कर दी। इसके अलावा चुटिया, नामकुम और बरियातू में भी मारपीट होती रही।चुटिया के कृष्णा नगर में मारपीट
शराब के नशे में चुटिया के कृष्णा नगर में मारपीट हो गई है। शराब पीने के बाद आपस में ही कुछ लोग उलझ पड़े। देखते-देखते काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शराबियों को खदेड़ कर भगाया। सिटी के पिकनिक स्पॉट में शांतिपूवर्क नए साल को सेलिब्रेट किया गया। 31 दिसंबर की रात से ही नशेडिय़ों का उत्पात शुरु हो गया। जो पहली जनवरी के पूरे दिन चला। गलियों-मुहल्लों में नशेड़ी हुड़दंग करते देखे गए।


रेस्टॉरेंट व बार में छलका जाम पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के नाम पर सिटी के रेस्टॉरेंट और बार में करोड़ों रुपए के जाम छलकाए गए। 31 दिसंबर की रात आठ बजे से ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। डीसी की गाइडलाइन के बावजूद होटलों में सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन से होटल, रेस्टॉरेंट और बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कुछ हद तक पाबंदी लगाई गई थी। 50 परसेंट गेस्ट्स के साथ ही सांकेतिक रूप से नए साल का जश्न मनाने का ऑर्डर जारी किया गया था। लेकिन यह आदेश धरा का धरा रह गया। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई सेलिब्रेशन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती गई। कांके स्थित कांके क्लब, मोमेंट्स, एक्वा वल्र्ड समेत अन्य स्थानों पर कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गईं। खूंटी रोड स्थित मोमेंट्स में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ा आयोजन किया गया। 2.5 करोड़ की गटक गए शराब

31 दिसंबर की शाम होटलों, रेस्टॉरेंट्स, बार और क्लबों में सेलिब्रेशन के दौरान जाम से जाम कुछ यूं टकराया कि देखते ही देखते लगभग 2.5 करोड़ की शराब लोग गटक लिये। उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में प्रतिदिन 1.2 करोड़ की शराब बिक्री होती है, लेकिन 31 दिसंबर के जश्न में यह दोगुनी जा पहुंची। रसियन डांसर और डीजे की धुन पर पूरी रात लोगों ने जश्न मनाया। मोमेंट्स के बाहर भी देर रात युवाओं के बीच मारपीट और कहासुनी हुई। नशेबाजों के आगे पुलिस व्यवस्था फेलसिटी में न्यू ईयर के मौके पर होने वाले हुड़दंग को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। एक दिन पहले राजधानी के 50 अलग-अलग चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया। लेकिन हुड़दंगियों और नशेडिय़ों के आगे पुलिस नतमस्तक होती नजर आई। वहीं बार और रेस्टोरेंट में नियमों का माखौल उडऩे की जानकारी होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी रही। बता दें कि बीते एक सप्ताह से राजधानी में फिर से कोरोना विस्फोट हो रहा है। हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं, लेकिन न तो आम पब्लिक संयम बरत रही है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। रिपोर्टर के साथ मारपीट
ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में नए साल का न्यूज कवर करने गए रिपोर्टर के साथ वहां के कर्मचारियों ने ही मारपीट कर दी। पत्रकार उद्यान में रिर्पोटिंग करने गए थे। लेकिन समचार संकलन कर निकलते समय वहां के कर्मचारियों ने ही अनुज पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे अनुज को अंदरूनी रूप से काफी चोट आई। ओरमांझी थाने में मामले का सनहा दर्ज करा दिया गया है। हालांकि, मामले में वनकर्मियों की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई हैै।

Posted By: Inextlive