मार्च 2025 तक पाइपलाइप बिछाने का काम कर लिया जाएगा पूरा


रांची (ब्यूरो) । अगले साल से राजधानी रांची में कई घरों में लोगों को पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति होने लगेगी। अभी भी मेकॉन इलाके में गेल इंडिया द्वारा पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जाती है। अब बरियातू इलाके में भी अगले साल से घरों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति होने लगेगी। राजधानी रांची में अब अगले चरण में गैस पाइनलाइन बिछाने का काम शुरू होगा। अभी तक रांची के 35,013 घरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। रांची मे गेल इंडिया द्वारा अलग-अलग इलाकों में घरेलू गैस पाइपलाइन कनेक्शन दिए जाने का काम जारी है।दो साल में होना था पूरा


राजधानी रांची में जून 2020 में ही गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट पूरा करके घर-घर गैस पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन 2022 में भी यह प्रोजेक्ट पूरा नही हो पाया है। रांची में हर घर में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति करने की योजना कोरोना के कारण देर हुई। वर्तमान में सिर्फ मेकॉन कॉलोनी के कुछ घरों में ही है एक्सपेरिमेंट बेस पर चलाया जा रहा है, बाकी पूरे शहर के घरों को अब भी पाइपलाइन से गैस पहुंचने का इंतजार ही है।90 किमी बिछानी है पाइपलाइन

गैस सप्लाई पूरी रांची में करने के लिए कुल 90 किलोमीटर में पाइपलाइन गेल द्वारा बिछाई जानी है। इसके लिए शहर में दो तरह की पाइपलाइन बिछाई गयी है, एक मोटी स्टील की मेन पाइपलाइन और दूसरी एमडीआई पाइप से लोगों के घरों तक गैस पहुंचाई जाएगी। घरों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल के हिसाब से प्रेशर सेट करके गैस सप्लाई होगी। घरों के लिए 21 एमएम बार और रेस्टोरेंट के लिए 35 एमएम बार प्रेशर पर गैस की सप्लाई की जाएगी।पीएम ने किया था शिलान्यास25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची शहरी गैस परियोजना का शिलान्यास किया था। तीन साल में सिर्फ मेकॉन कालोनी में घरेलू उपभोक्ताओं को पाइपलाइन के माध्यम से पाइप्ड नेचुरल गैस घरों तक पहुंचाने में कामयाब मिली है। रांची में इस योजना की शुरुआत उस समय के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास के द्वारा किया गया था। उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजधानी के लोगों को समय पर पाइपलाइन से गैस आपूर्ति के लिए जितने भी संसाधन और लैंड एक्विजिशन की जरूरत पड़ेगी वह समय से पूरा कर लिया जाएगा।पाइपलाइन बिछाने में परेशानी

राजधानी में समय पर पाइपलाइन से गैस आपूर्ति इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि सभी इलाके में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति पहुंचाने से पहले पाइप लाइन पहुंचना है। साइड -साइड इलाके में तो पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, लेकिन मोहल्ले में जो पाइपलाइन बिछानी है, उसमें बहुत परेशानी आ रही है।रांची शहरी गैस वितरण परियोजना की विशेषताएंकुल क्षेत्रफल- 5097 वर्ग किमीजनसंख्या- 29.14 लाखचार्ज क्षेत्र- 18सीएनजी स्टेशन- 11(दो बस डिपो)वाणिच्यिक कनेक्शन-140औद्योगिक कनेक्शन- 60 लगभगनिवेश- 226 करोड़ (5 वर्ष), 878 करोड़ (25 वर्ष)

Posted By: Inextlive