गोस्सनर कॉलेज रांची में इंटर क्लास फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 अगस्त को जीएल चर्च के मॉडरेटर राइट रेव्ह जोहन डांग ने किया.


रांची (ब्यूरो): बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि आज अ'छे खिलाड़ी पैदा करने में यूनिवर्सिटी और कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। जरूरत है बस इस तरह के आयोजन करने की। टूर्नामेंट 19 अगस्त तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच टीआरएल डिपार्टमेंट और पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के बीच खेला गया, जिसमें टीआरएल ने 4-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच इंग्लिश ए और इंटरमीडिएट आट्र्स ए टीम के बीच खेला गया, जिसमें इंटरमीडिएट आट्र्स ने 2-1 से जीत दर्ज की। इनकी रही मौजूदगी


उद्घाटन समारोह में जीईएल चर्च के नवनिर्वाचित जेनरल सेक्रेटरी ईश्वर दत्त कंडुलना, कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो इलानी पूर्ति, प्रो आशारानी केरकेट्टा, प्रो प्रमोद तिर्की, प्रो मृदुला खेस्स, प्रो जयपाल क'छप, प्रो एसके मुर्मू, प्रो अमरदीप टोपनो, डॉ योताम कुल्लू, प्रो दिव्या रतन कोनगाड़ी, प्रदीप कुल्लू, प्रो हेमंत टोप्पो, प्रो कोरनेलियुस मिंज, प्रो महिमा गोल्डन बिलुंग, प्रो रश्मि हेंब्रोम, प्रो मीना सुरीन, प्रो स्नेहा पी एक्का, प्रो जोलेन सोय, प्रो जैकब लकड़ा, प्रो दीपक बारला, प्रो प्रांसिस मुर्मू आदि मौजूद थे।16 अगस्त को खेले गए मैच -पहले मैच में आइकॉम की टीम ने भूगर्भ शास्त्र की टीम को 4-1 से पराजित किया।-दूसरे मैच में फिजिक्स ने ट्राईब्रेकर में 4-2 से इकोनॉमिक्स की टीम को हराया।

-तीसरे मैच में बीकॉम की टीम बीएससी को ट्राई ब्रेकर में 7-6 से हराया। चौथे मैच में 'योग्राफी की टीम ने एंथ्रोपोलॉजी को 1-0 से हराया।-पांचवें मैच में आईएससी ए टीम ने हिंदी विभाग को पेनाल्टी शूटआउट में 5-2 से से पराजित किया।-छठे मैच में बीएससी मैथ ऑनर्स की टीम को बीकॉम की टीम ने हराया।-सातवें मैच में 'योग्राफी की टीम ने बीबीए की टीम को 2-0 से हराया।-आठवें मैच में एमसीवीपी की टीम को एमकॉम ने एमकॉम की टीम ने 4-2 से हराया।-नवें मैच में इंटरमीडिएट साइंस बी टीम को बीकॉम 21-24 सेशन की टीम ने 1-0 से हराया।

Posted By: Inextlive