रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में 26 तक छाए रहेंगे बादल. सुबह कोहरा व धुंध का असर कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी होगी.


रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में आने वाले चार दिन कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रांची तथा इनके आसपास के इलाकों में 26 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के भी आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरी व निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। वहीं, बाकी इलाकों में सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध देखा जा सकता है। शनिवार को रांची का मैक्सीमम टेंप्रेचर 22 व मिनिमम टेंप्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।कहते हैं मौसम विज्ञानी
मौसम विज्ञानी के अनुसार, 23 को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। 24 को राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी व मध्य भागों में गर्जन के साथ मध्य से हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। 25 को राज्य के पूर्वी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। 26 को सुबह के कोहसे के बाद मौसम साफ होगा। चेतावनी की बात करें तो राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं, संताल परगना के हिस्सों और उत्तरी भागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है।बच्चों व बुजुर्गों में फ्लू का खतरासर्दियों में बारिश होने से बच्चों और बुजुर्गों में फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। इसके सामान्य लक्षण नाक से पानी आना, नाक बंद लगना, हल्का बुखार, खांसी, गले में खरास, हल्का बदन दर्द, छींक आना इत्यादि हैं। ऐसे में डॉ श्रेया सिंह व डॉ सुजीत मुर्मू ने लोगों को अलर्ट किया है।फ्लू के रिस्क फैक्टर-बच्चों और बुजुर्गों में-जिसकी प्रतिरक्षा शक्ति घट गई हो -धूम्रपान करने वालों में -भीड़ वाली जगह में संक्रमण जल्दी

डॉक्टर के सुझावगर्म कपड़े पहनेंगर्म पानी पीएंगर्म पानी से नहाएं मास्क का प्रयोग करेंहैंडवाश करते रहें एक-दो दिन में पैरासिटामोल खाने से फीवर कम न हो तो डॉक्टर से मिलें।

Posted By: Inextlive