अब बिजली बिल के नाम पर शुरू हुआ साइबर फ्रॉड. बकाया बिल वसूली बहाने साइबर क्रिमिनल्स कर रहे कॉल. कई लोगों को बनाया शिकार आपको भी आए कॉल तो जाएं अलर्ट. जेबीवीएनएल ने ट्विट कर लोगों को किया अलर्ट.


रांची (ब्यूरो)। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों का इजाद कर रहे हैं। अब नया तरीका निकाला है बकाया बिजली बिल वसूली के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने का। झारखंड बिजली वितरण निगम भी ऐसे शातिर चोरों से परेशान हो गया है। अब निगम ने लोगों को अवेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। ट्विटर, फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को अवेयर किया जा रहा है कि बिजली बिल जमा करने के लिए वितरण निगम द्वारा कोई भी डिटेल्स जो बैंकिंग से जुड़ा हुआ है, नहीं मांगा जाता है। कोई कॉल करे या मैसेज आए तो अलर्ट रहें। खाते से 3 लाख उड़ाये
कोतवाली थाना क्षेत्र में कालीबाबू स्ट्रीट निवासी सुरेश अग्रवाल के साथ ऐसी ठगी हुई है। सुरेश के मुताबिक बीते 7 अप्रैल को उसके फोन पर घर की बिजली काटने का मैसेज आया। इस मैसेज में उससे एक मोबाइल नबंर पर फोन करने लिए कहा गया। जैसे ही सुरेश ने उस नंबर पर फोन किया सामने वाले शख्स ने उसे बातों में उलझा दिया और उसके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 3 लाख रुपए उड़ा लिये। इसके साथ ही सुरेश के दूसरे खाते से भी 9 हजार रुपए ठगों ने उड़ा लिये। हैरानी की बात ये है कि उन दोनों ही खातों में सुरेश का दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज था।जमशेदपुर में 1.88 लाख की ठगीजमशेदपुर के सिदगोड़ा की एक महिला को निशाना बनाते हुए 1.88 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। महिला ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में मामले की शिकायत भी की है। विक्टिम के अनुसार उसे एक मैसेज आया जिसमें बिजली बिल अपडेट ना होने की बात लिखी गई थी और एक मोबाइल नंबर दिया गया था। नंबर पर फोन करते ही फोन उठाने वाले ने खुद को विभाग का कर्मचारी बताया और मोबाइल पर आरक्यूब नामक एप डाउनलोड करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करने को कहा। लॉगइन करते ही उनके खाते से 1.88 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई।धनबाद व गिरिडीह में भी फ्रॉडधनबाद और चास एरिया बोर्ड में एक-एक और गिरिडीह एरिया बोर्ड में एक उपभोक्ता के साथ इसी तरह की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। धनबाद के गोविंदपुर और बरवाअड्डा के एक-एक उपभोक्ता को साइबर क्रिमिनल्स ने निशाना बनाया। दोनों से बैंक डिटेल्स हासिल कर उनके खाते से 10-10 हजार रुपए की निकासी कर ली। गिरिडीह के उपभोक्ता के खाते से 9 हजार रुपए उड़ा लिये।लोगों को अवेयर किया


इस घटना के बाद झारखंड के बिजली विभाग ने लोगों को सचेत करने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। इसके साथ सभी को जानकारी भी दी कि अगर किसी के फोन पर बिजली विभाग या बिजली काटने को लेकर कोई मैसेज आए तो उसका जवाब ना दें और इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग या पास के थाने में दें। बिजली विभाग ने यह भी बताया कि लोगों को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहा, जिसमें कहा जा रहा है कि आज रात 9:30 बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है।ऐसे दे रहे ठगी को अंजाम

साइबर ठग सबसे पहले मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें लिखा है कि उपभोक्ता द्वारा बीते महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है जिस कारण उनके घर की बिजली काट दी जाएगी। बिल अपडेट करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन करें। मैसेज के झांसे में आकर उपभोक्ता संबंधित नंबर पर फोन करता है जिसके बाद बिल को अपडेट करने के नाम पर साइबर ठग स्मार्टफोन पर कोई भी रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करवाकर मोबाइल का पूरा कंट्रोल अपने पास कर लेते हैं। इसके बाद अन्य जानकारी लेकर उपभोक्ता के बैंक खाते को खाली कर देते हैं।

साइबर ठगों द्वारा लोगों से बिजली बिल के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिल रही है। इसके बाद से विभाग अपने उपभोक्ताओं को हर तरीके से अवेयर कर रहा है। बिजली विभाग द्वारा अपने उपभोक्ता से किसी भी तरह का बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगा जाता है। अगर किसी भी उपभोक्ता के साथ ऐसा हुआ है तो वह शिकायत करे। -प्रभात कुमार, जीएम, बिजली एरिया बोर्ड, रांची

Posted By: Inextlive