रांची के तमाड़ प्रखंड की धरती से रूंगटा माइंस सोना निकालेगी. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तमाड़ के परासी गोल्ड ब्लॉक की निविदा प्रक्रिया में झारखंड की रूंगटा माइंस ने सफलता हासिल कर ली.

Ranchi: रूंगटा ने नीलामी प्रकिया में वेदांता ग्रुप को पीछे छोड़ते हुए यह गोल्ड ब्लॉक हासिल किया है। इस गोल्ड ब्लॉक की नीलामी से राज्य सरकार के खजाने में 1280 करोड़ रुपये आएंगे। इसमें 960 करोड़ रायल्टी के मद में मिलेंगे जबकि 320 डीएमएफटी (डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) के रूप में। बुधवार को उद्योग एवं खान सचिव सुनील वर्णवाल ने इसकी जानकारी दी।

 

69 एकड़ में है खदान

तमाड़ की परासी सोना खदान का क्षेत्रफल 69.240 हेक्टेयर है। परासी गोल्ड ब्लॉक के लिए टेंडर की ऑनलाइन प्रक्रिया भारत सरकार की एजेंसी एमएसटीसी ने पूरी की है। तमाड़ गोल्ड ब्लॉक में सोने की खोज का काम सबसे पहले जीएसआइ (ज्योलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) ने शुरू किया था। इसके बाद जी-2 और जी-3 स्तर पर खनिज भंडार के आकलन का काम एमईसीएल (मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने किया।

 

9.894 मिलियन टन 'गोल्ड ओर' का भंडार

तमाड़ की परासी खदान में 9.894 मिलियन टन गोल्ड ओर का भंडार है। वहीं, इस खदान में 8.90 टन सिल्वर, 82.46 टन लेड, 369.54 टन निकिल, 230.33 टन कोबाल्ट, 98.94 टन, मोलीबेडिनम और 103.88 टन टिन के भंडार का आकलन किया गया है।

Posted By: Inextlive