गोस्सनर कॉलेज इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन चीफ गेस्ट थीं रूपा रानी तिर्की.


रांची (ब्यूरो): गोस्सनर कॉलेज इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला लॉन बॉल प्रतियोगिता की गोल्ड मेडलिस्ट सह कॉलेज की पूर्व विद्यार्थी रूपा रानी तिर्की मौजूद थी। उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। गोस्सनर कॉलेज ने बहुत सारे खिलाडिय़ों को दिया है जो रा'य ही नहीं देश का नाम भी रौशन कर रहे हैं। किसी भी खिलाडिय़ों के जीवन में बाधाएं आती ही हंै। उन बाधाओं को पार करके आगे बढऩे की जरूरत है। चीफ गेस्ट का स्वागत कॉलेज की बर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने बुके देकर और डॉ मृदुला खेस, डॉ मीना तिर्की ने शॉल ओढ़ाकर रूपा रानी तिर्की को सम्मानित किया। अंग्रेजी विभाग की एचओडी डॉ ईवा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया


गुरुवार को क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। इसमें टीआरएल ने आई कॉम को 2-0 से और भूगोल विभाग ने आईएससी को 1-0 से पराजित किया। 19 अगस्त को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। साथ ही प्रिंसिपल एकादश और बर्सर एकादश के बीच भी प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया। इनका रहा योगदान

गोस्सनर मध्य विद्यालय में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका प्रो फ्रांसिस मुर्मू, प्रो विनय हांसदा, प्रो दीपक बारला ने निभाई। इस अवसर पर विशप मुरेल बिलुंग मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ जयपाल क'छप, डॉ योताम कुल्लू, प्रो हेमंत टोप्पो, डॉ कोर्नेलियुस मिंज, प्रो अमरदीप लकड़ा, प्रो जोलेन सोय, प्रो जैकब लकड़ा, प्रो जेम्स बारला, प्रो महिमा गोल्डेन, प्रो मीना सुरीन का सराहनीय योगदान रहा।

Posted By: Inextlive