पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड. राजभवन की बाउंड्री 9 फीट अंदर करने का काम शुरू. किशोरी यादव चौक से नागा बाबा खटाल राजभवन गेट नंबर 3 तक हो रही बाउंड्री.


रांची(ब्यूरो)। राजधानी के सबसे जाम वाला क्षेत्र नागा बाबा खटाल से लेकर रातू रोड चौराहा इस साल मुक्त कर दिया जाएगा। कचहरी से पिस्का मोड़ एलिवेटेड रोड के लिए राजभवन में बाउंड्री शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। गेट नंबर तीन की ओर से अंदर ही अंदर पिलर निर्माण हुआ है। बाउंड्री को लगभग नौ फीट पीछे किया जाएगा। बता दें कि एनएचएआइ द्वारा कचहरी चौक से पिस्का मोड़ चौक तक एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। नगर विकास विभाग एनएचएआइ से रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण योजना पर काम तेजी से आगे बढ़ाने का आदेश दिया है। विभाग ने इसके लिए एनएचएआइ को पत्र लिखा है।बाउंड्री बनाने का काम हो रहा है
राजभवन की बाउंड्री को 9 फीट अंदर करने का काम शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में जो बाउंड्री है उसको तोडऩे से पहले 9 फीट अंदर बाउंड्री निर्माण का काम हो रहा है। यह बाउंड्री अंदर में किशोरी यादव चौक से लेकर नागा बाबा खटाल के राजभवन के गेट नंबर 3 तक बन रही है। 9 फीट अंदर होने से सड़क चौड़ी हो जाएगी और जो जाम की स्थिति बनती है, उससे छुटकारा मिल जाएगा। एनएचएआई कर रहा काम


रातू रोड में एलिवेटेड रोड की निर्माण योजना पर काम चल रहा है। हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन की आपत्ति के बाद नगर विकास विभाग ने केवल एलिवेटेड रोड के लिए स्वीकृति मांगी थी। ऐसा बनेगा एलिवेटेड रोडएलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड (न्यू मार्केट) होते हुए कचहरी तक जाएगा। इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाइओवर की तरह बनाया जाएगा। जगह-जगह कई पिलर खड़े किए जाएंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड होगा। पूर्व में तैयार डीपीआर के मुताबिक एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा। इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी। पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे। पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा।ट्रैफिक स्मूद होगी

राजधानी की सबसे बिजी सड़क में शामिल रातू रोड, पिस्का मोड़ से लेकर किशोरी यादव चौक तक जाम की बहुत बुरी हालत है। एलिवेटेड रोड बन जाने से यहां ट्रैफिक की मूवमेंट स्मूद हो जाएगी। बीते कई वर्षों से रातू रोड पर लगने वाले जाम का मुद्दा उठता रहा है। पिस्का मोड़ से रातू रोड तक फ्लाईओवर बनाने की भी योजना थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। जमीन की समस्या इसके लिए बड़ी बाधा है। इस समस्या को दूर करने के लिए यहां एलिवेटेड रोड का कॉन्सेप्ट लाया गया।550 करोड़ आएगी लागतनागाबाबा खटाल से आगे किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ तक बनने वाले इस एलिवेटेड रोड की अनुमानित लागत करीब 550 करोड़ रुपए आएगी। पूर्व में यहां थ्री लेन एलिवेटेड रोड बनाने की योजना थी, जिसे बाद में जरूरत के अनुसार फोर लेन में बदल दिया गया है। प्रोजेक्ट के फोर लेन में तब्दील होने के बाद इसकी लागत में भी वृद्धि हुई है। गौरतलब हो कि नागा बाबा खटाल के पास से पिस्का मोड़ के आगे तक इस एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। पिस्का मोड़ के आगे एनएच-23 पर इटकी रोड में आधा किमी तक एलिवेटेड रोड बनेगा। इसके लिए सरकार को करीब 1.31 एकड़ जमीन की जरूरत है, जो बिना किसी अधिग्रहण के उपलब्ध हो जा रही है। पिस्का मोड़ के पास का कुछ इलाका जहां जमीन एक्वायर करने की ज्यादा जरूरत थी, उसे अधिग्रहित किया जा चुका है। साथ ही अधिकतर मामलों में मुआवजा राशि का भुगतान भी कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive