रिजल्ट-- गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का चुनाव संपन्न, देर शाम विजयी उम्मीदवारों की हुई घोषणा

- कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा के रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से मोहन काठपाल जीते

- गुरु नानक भवन कमेटी से प्रेम सुखीजा और गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी से नरेश पपनेजा को सबसे अधिक वोट

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु नानक भवन कमेटी एवं गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल की द्विवार्षिक (2021-23) कमेटी के लिए रविवार को मतदान हुआ। गुरुनानक भवन के हॉल में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में कुल 465 मतदाताओं ने मतदान कर गुरुनानक सत्संग सभा के 21 तथा गुरुनानक भवन कमेटी के पांच एवं गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के पांच प्रत्याशियों का चयन किया। शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हुई जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री एवं सह चुनाव अधिकारी मनोहर लाल मिढ़ा की देखरेख में गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड के शिक्षकों ने मतों की गिनती को अंतिम रूप दिया। रात आठ बजे तीनों कमेटियों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। सभी विजयी उम्मीदवारों को मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री ने माला पहनाकर जीत की बधाई दी। दो-तीन दिनों में अध्यक्ष और कार्यसमिति का गठन किया जाएगा। मतदान के दौरान कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया। सभा द्वारा मतदाताओं के लिए हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था भी की गई तथा चुनाव स्थल पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया।

----------

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से जीतने वाले प्रत्याशी -

मोहन काठपाल -402

हर¨वदर सिंह बेदी, सुंदरदास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, महेंद्र अरोड़ा, जीवन मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, महेश सुखीजा, विनोद सुखीजा, सुरेश मिढ़ा, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, द्वारकादास मुंजाल, रामकृष्ण मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, आशु मिढ़ा, अनूप गिरधर, बसंत काठपाल एवं सुभाष मिढ़ा।

---------

गुरुनानक भवन कमेटी से जीतने वाले प्रत्याशी -

प्रेम सुखीजा -425 वोट

अशोक गेरा, प्रेम मिढ़ा, हरजीत बेदी, कवलजीत मिढ़ा।

-------

गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी से जीतने वाले प्रत्याशी -

नरेश पपनेजा -412 वोट

मोहनलाल अरोड़ा, नीरज गखड़, चंदू गिरधर, अश्विनी सुखीजा।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

Posted By: Inextlive