श्रीश्याम मंदिर हरमू रोड में श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ. आसपास का इलाका श्लोकों से गुंजायमान हो उठा.


रांची(ब्यूरो)। शंकर सुवन केशरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन, विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर श्लोक से आसपास का इलाका गुंजायमान हो उठा। मौका था हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादश श्री सुन्दरकांड-श्री हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ का। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष 2022-23 के अवसर पर आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मनीष सारस्वत, ओम शर्मा व सहयोगियों ने सैकड़ों भक्तों से श्री सुन्दरकांड व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। हिनू निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल ने हनुमानजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित करके गुड़, चना, पेड़ा, केला प्रसाद का भोग अर्पित किया। अन्नपूर्णा, स्वाति सरावगी ने 151 केला फल की सेवा निवेदित की। मंडल के अनिल नारनौली ने पूजा वंदना का कार्य संपादित किया।नए अध्यक्ष बसंत मित्तल का स्वागत
श्री श्याम मंदिर के कार्यकर्ता बसंत मित्तल के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के चुनाव में विजयी होने पर उनका स्वागत तथा सम्मान किया गया। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का अंगवस्त्र तथा फूलमाला पहनाकर अभिवादन तथा स्नेह प्रदान किया गया। चुनाव में उनके सहयोगी शिक्षा सचिव अरुण बुधिया का भी श्याम दरबार में स्वागत किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने श्याम भक्तों की तरफ से स्वागत किया। महाआरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। मौके पर सर्वश्री सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांढनिया, अनिल नारनौली, कमल लोहिया, स्नेह पोद्दार, विकास मोदी, प्रदीप मोदी, राजीव केडिया, अनुज मोदी, राजेश कटारुका, बेला कटारुका सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।शनिवार को श्री श्याम भंडाराश्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्णजयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को शाम 5 बजे से 22वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में होगा।

Posted By: Inextlive