21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

RANCHI : दीपावली और छठ की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हटिया-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 21 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। इस ट्रेन में सभी कोच जेनरल होंगे। इसमें दो लगेज कोच भी लगाए जाएंगे। 21 अक्टूबर को मुंबई सीएसटी से यह ट्रेन रात 12.20 बजे खुलेगी, जबकि हटिया से यह ट्रेन 22 अक्टूबर को शाम 6.55 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

मुंबई, दादर, कल्याण, इग्गतपुरी, नासिक, मनमाड़, भूशावल, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनंद गांव, दुर्ग, रायपुर, भटपारा, बिलासपुर, चांपा, रैगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला और हटिया।

आइएमएस के विजेताओं का सम्मान

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) के पहले इंटर सेमेस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट के विनर्स सोमवार को सम्मानित किए गए। सम्मान समारोह में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किए गए। इश मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ यूसी मेहता, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो एनडी गोस्वामी, प्रो भोला मेहता, डॉ मो जाकिर, अंकित, सुरभि, विकास, रिंकू साही और राहुल समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive