-शाम 5.55 बजे हटिया से पटना के लिए रवाना होगी ट्रेन

-पटना से हटिया के लिए 23 मार्च को सुबह आठ बजे चलेगी ट्रेन

-ट्रेन में दो थर्ड एसी, दो स्लीपर और 18 जेनरल कोच

RANCHI: होली में घर जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रांची रेलवे जोन ने मंगलवार से होली स्पेशल हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका नंबर 008ख्फ् और 008ख्ब् है। यह ट्रेन मंगलवार को हटिया स्टेशन से शाम को भ्.भ्भ् बजे खुलेगी, जो रांची के रास्ते मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, धनबाद प्रधान खूंटा, कूल्टी एलसी, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब होते हुए बुधवार को सुबह सात बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद यही ट्रेन 008ख्ब् नंबर बनकर पटना से बुधवार ख्फ् मार्च को सुबह आठ बजे खुलेगी और उसी दिन रात को दस बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में ख्ख् कोच होंगे। जिसमें थर्ड एसी व स्लीपर के दो-दो और क्8 जेनरल कोच होंगे।

होली के दिन नहीं बिकेगी शराब

रांची जिलें में होली के दिन शराब दुकान बंद करने का आदेश रांची डीसी ने जारी कर दिया है। होली के दिन जिले की सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश प्रशासन ने दिया है। डीसी मनोज कुमार ने उत्पाद विभाग के आयुक्त व सहायक आयुक्त को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि होली के दिन हर हाल में शराब दुकानें बंद रहनी चाहिए। डीसी ने यह भी आदेश दिया कि होली में नकली शराब की ब्रिकी को किसी भी हाल में रोकना होगा। इसके लिए उत्पाद विभाग द्वारा शराब दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive