राजधानी रांची में इन दिनों एक चर्चा काफी गरम है कि शहर के लोगों को पेट्रोल पर सब्सिडी कैसे मिलेगी. राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर सीएम ने यह बड़ी घोषणा की थी. जिसमें प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए की सब्सिडी देने की बात कही गई है. यह योजना 26 जनवरी से लागू हो रही है जिसे देखते हुए संबंधित विभाग युद्धस्तर पर इसकी तैयारी कर रहे हैं.


रांची (ब्यूरो)। हर जिले के डीसी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन आम लोगों के लिए यह एक बड़ा क्वेश्चन मार्क बना हुआ है कि वे इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं। लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए डीजे आईनेक्स्ट आपको बता रहा है कि कैसे और कौन इस योजना के दायरे में आ सकते हैं। योजना का फायदा लेने के लिए रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य है। रजिस्टे्रशन के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी नामक एक ऐप को लांच किया है। उस ऐप को इंस्टाल करना बहुत जरूरी है। इसी ऐप की मदद से सब्सिडी लेने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।रजिस्ट्रेशन चालू, पहले दिन 400 रजिस्ट्रेशन हुए
इस योजना का फायदा गुलाबी, पीला और हरा तीनों कैटेगरी के कार्ड होल्डर उठा सकते हैं। सिर्फ सफेद राशनकार्ड धारी को योजना में शामिल नहीं किया गया है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदक जब सब्सिडी के लिए अप्लाई करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल वह कर रहे हैं वही राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक तीनो जगह लिंक जरूर होना चाहिए। रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन रांची में करीब चार सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी

सब्सिडी लेेने के लिए रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य है। लेकिन लाभुकों को पहले स्टेप में ही परेशानी आनी शुरू हो गई है। दरअसल, अधिकतर लाभुकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक नहीं है। इसके अलावा बैंक से मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेवारी राशन डीलरों को भी दी गई है। एक राशन डीलर ने बताया कि राशन कार्ड परिवार की महिला के नाम पर बना हुआ है। जबकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दूसरे के नाम पर और ड्राइविंग लाइसेंस परिवार के किसी तीसरे शख्स के नाम पर है। ऐसे में लाभुकों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस सवाल पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने बताया कि अभी योजना का पहला चरण है जैसे-जैसे परेशानी आएगी, उसका निदान भी ढूंढ लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive