ठेकेदार ऐसी जगहों से भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं जहां नगर निगम ने पार्किंग की नीलामी नहीं की है. नगर निगम ने कमिश्नर ऑफिस के सामने पार्किंग की जगह चिन्हित नहीं की है लेकिन ठेकेदार कर रहे हैं वसूली.


रांची(ब्यूरो)। राजधानी में पार्किंग के ठेकेदारों को किसी का डर नही है। रांची नगर निगम कार्यालय के सामने कमिश्नर ऑफिस के बगल वाली गली में ठेकेदार लोगों से 20 रुपए प्रति घंटे पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। जबकि निगम ने इस जगह को पार्किंग के रूप में चिन्हित ही नहीं किया है। कमिश्नर ऑफिस के समीप पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली चल रही है। यह खेल पिछले कई माह से चल रहा है, लेकिन सबकुछ जानकार भी नगर निगम के जिम्मेवार लोग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। टेंडर है नहीं, कर रहे वसूली
रांची नगर निगम ने कचहरी चौक के समीप सड़क किनारे पार्किंग के एवज में शुल्क वसूलने का टेंडर दिया। नगर निगम ने पार्किंग की वसूली का अधिकार केवल कचहरी चौक के सामने सड़क के लिए ही दिया है, लेकिन टेंडर लेने वाले ठेकेदार के लोग कमिश्नर ऑफिस के सामने से लेकर सीओ ऑफिस के सामने तक वसूली कर रहे हैं। अवैध वसूली तो की जा रही है, लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं है। डेली 1500 की अवैध वसूली


कमिश्नर ऑफिस के समीप से हर दिन 1500 की अवैध वसूली की जा रही है। यह पैसा नगर निगम के खाते में न जाकर कुछ कर्मियों और ठेकेदार की जेब में जा रहा है। हर माह 50 हजार रुपए से अधिक की अवैध वसूली हो रही है, लेकिन नगर निगम इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।अवैध वसूली की करें कंप्लेनरांची में ठेेकेदार ऐसी जगहों से भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं जहां नगर निगम ने पार्किंग की नीलामी नहीं की है। निगम ने पार्किंग स्पॉट की सूची जारी कर दी है। निगम ने शहर के कुल 27 स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया है। कोई भी व्यक्ति इन पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्य जगहों पर वाहन खड़ी करने पर किसी से भी शुल्क लेता है तो पीडि़त लोग नजदीकी थाना, यातायात पुलिस या रांची नगर निगम के फोन नंबर 06512200011 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सिटी में 27 पार्किंग स्थल -बहुबाजार वाहन पड़ाव, रिलायंस फ्रे श के सामने-यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग -रांची पहाड़ी के समीप-प्रेमसंस मोटर, कांके रोड के सामने-बिग बाजार, कांके रोड के सामने-रंगरेज गली-पेंटालूंस मॉल, डंगराटोली चौक के समीप-हरिओम टावर के सामने-रिलायंस मार्ट, कांके रोड-सेवासदन के सामने-सिदो-कान्हू पार्क के सामने व बगल में-अंजुमन प्लाजा के विपरीत वूल हाउस के पास त्रिकोणीय स्थल

-कचहरी चौक काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के उत्तर सड़क किनारे तक
-रांची क्लब कांप्लेक्स के बाहर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इंडसइंड बैंक तक-हनुमान मंदिर, टैक्सी स्टैंड, मेन रोड-बिग बाजार के सामने, मेन रोड-वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक-सेनको के बगल से एसी मार्केट के गेट तक-विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक-एमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक-हीरो शोरूम से लेकर वी मार्ट तक वाया कम्प्यूटर नेटवर्क व राज अस्पताल-गुप्ता भंडार से लेदर वल्र्ड तक भाया इंडिया होटल-सिटाडेल, ब्लैकबेरी बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होंडा तक-चर्च काम्पलेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक-नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर व बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्नर तक। -नाइस फर्नीचर से लेकर रोस्पा टावर एवं बैंक ऑफ इंडिया से लेकर भारत शू तक केवल दो पहिया वाहन-शारदा बाबू लेन, दो पहिया वाहन, अस्थायी पड़ाव-अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक भाया सदर अस्पताल की बाउंड्री साइड तक

Posted By: Inextlive