देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे में बुरी तरह से घायल डेढ़ साल के ब'चे आनंद के लिए पूरा झारखंड दुआएं कर रहा है. एक दिन पहले ही उसे देवघर से रांची स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशियालिटी मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सबसे पहले जो दो ट्राली आपस में टकराई थी उसमें से एक में आनंद भी मौजूद था. उसका पूरा परिवार इस हादसे में घायल हुआ है. आनंद का जबड़ा दाईं ओर से पूरी तरह टूट चुका है. अब मैक्सीलोफेशियल सर्जरी के जरिए उसके जबड़े को जोडऩे की तैयारी है. सर्जरी से पहले एक इम्प्लांट दिल्ली से मंगवाया जा रहा है जो संभवत: रविवार को रांची पहुंच जाएगा.


रांची (ब्यूरो) । मेडिका हॉस्पिटल में आनंद की सर्जरी देश के मशहूर मैक्सीलोफेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार करेंगे। उन्होंने इस सर्जरी को एक चुनौती के रूप में स्वीकार की है। इतने छोटे ब'चे की सर्जरी बहुत ही कठिन होगी, क्योंकि जबड़ा कई जगह से टूटा हुआ है। सर्जरी के लिए जो इम्प्लांट मंगवाया जा रहा है, उसकी खासियत यह है कि उसे दोबारा निकालना नहीं पड़ेगा, वह अपने आप घुल जाएगा और शरीर में ही नष्ट हो जाएगा। सरकार देगी इलाज का खर्च


इस सर्जरी में वैसे तो काफी खर्च होगा, लेकिन इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसे लेकर देवघर जिला प्रशासन ने मेडिका अस्पताल को एक चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें खर्च सरकार की ओर से उठाए जाने की बात कही गई है। करीब 5 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। शुरुआत में आनंद का इलाज देवघर में ही किया गया था, लेकिन वहां इस जटिल सर्जरी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे रांची लाया गया है। पूरे परिवार का इलाज

आनंद को देवघर से रांची लेकर आए उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भी मेडिका में इलाज किया जा रहा है। सभी इस हादसे के शिकार हुए थे। हालांकि, अन्य लोगों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन प्रारंभिक इलाज के बावजूद उनके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। ब'चे की मां और दादी के साथ ही उनके पिता को भी चोट लगी थी, जिनकी ड्रेसिंग रांची में की गई। सूजन खत्म होने पर होगी सर्जरी आनंद की सर्जरी कब होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं है। जबड़ा टूट जाने के कारण ब'चे के चेहरे पर सूजन है। इंफेक्शन का भी खतरा है। यही वजह है कि मेडिका में डॉक्टर्स की टीम अभी चेहरे से सूजन कम होने का इंतजार कर रहे हैैं। आनंद को जो दवाएं दी जा रही हैैं, उससे सूजन जल्द ही कम होने के आसार हैं। इसके बाद एनेस्थीसिया अप्लाई करने को लेकर भी एक बार पूरी टीम एसेसमेंट करेगी, जिसके बाद ऑपरेशन होगा। फिलहाल रांची समेत राज्य भर के लोग आनंद के लिए प्रार्थना कर रहे हैैं। सोशल मीडिया में आनंद की तस्वीरें आने के बाद हजारों की संख्या में लोग यही कमेंट कर रहे हैैं कि किसी प्रकार इस ब'चे को बचा लिया जाए।

Posted By: Inextlive