स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल में सुबह 9.30 बजे झंडोत्तोलन किया गया.


रांची (ब्यूरो): मौके पर स्कूल कमेटी द्वारा देश भक्ति गीतों एवं नृत्य का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल, महासचिव अर्जुन देव मिढ़ा एवं सचिव मनीष मिढ़ा का बुके देकर स्वागत किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा एवं प्रिंसिपल शिवानी मेहता ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत ब'चों के बीच बिस्किट एवं टॉफियां बांटी गई। कार्यक्रम में मोहनलाल अरोड़ा, डॉ अजय छाबड़ा, नीरज गखड़, अश्विनी सुखीजा, उमेश मुंजाल, अशोक गेरा, प्रेम मिढ़ा, आशु मिढ़ा, रमेश तेहरी, हरविंदर सिंह समेत अन्य शामिल थे।सुबह 10.30 बजे झंडोत्तोलन
उधर, बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा श्री राधा-कृष्ण मंदिर के ग्राउंड फ्लोर हॉल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इससे पहले समाज के मुखी राधेश्याम किंगर, द्वारकादास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, मनोहर लाल जसूजा, संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा एवं महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल एवं सचिव मनीषा मिढा ने गुरुद्वारा मंदिर चौक पर सुबह 10.30 बजे झंडोत्तोलन किया। मंदिर के हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाज की महिलाओं एवं ब'चों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने किया। अध्यक्ष ललित किंगर ने समाज के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन नरेश पपनेजा ने किया।इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम में किशोरी पपनेजा, हरीश नागपाल, प्रमोद चूचरा, मुकेश बजाज, राकेश बरेजा, सोनू पपनेजा, आशीष दुआ, काम राज खत्री, मोहन कठपाल, सिद्धार्थ छाबड़ा, जितेंद्र मुंजाल, विमला किंगर, गीता कटारिया, लीना मनुजा, कामना खत्री, पिंकी अरोड़ा, उषा पपनेजा, शीतल मुंजाल, नीति पपनेजा, सिम्मी पपनेजा, जूना मनुजा समेत अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive