वीसी प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा- डिपार्टमेंट के पास अपनी लाइब्रेरी व लैंग्वेज लैब जल्द उपलब्ध होंगे


रांची(ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी क्वांटिटी नहीं, बल्कि क्वालिटी की चाहत रखती है। और, डिपार्टमेंट ऑफ ईएलएल ने महज दो सालों में अनुशासन की बदौलत एक अनुकरणीय मुकाम हासिल किया है। महज शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अंतर है। नई शिक्षा नीति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और खुशी है कि यूनिवर्सिटी समय से आगे चलते हुए राज्य को लीड कर रही है। ये बातें वीसी प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर में बीए(ऑनर्स) 2022-25 सेशन के इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभाग के पास अपनी लाइब्रेरी और लैंग्वेज लैब होंगे।यूनिवर्सिटी का एसेट बना विभाग


यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह ने कहा कि भाषा और साहित्य का तालमेल जीवन में लय और समाज में आकर्षण पैदा करता है। छात्रों को विषय की गहराई में जाकर अपने भविष्य की संभावनाएं तलाशनी है। अनेक संभावनाओं के द्वार खोलने वाले इस कोर्स में नामांकन करने के लिए शुभकामनाएं। डीएसडब्ल्यू डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह विभाग वक्त के साथ-साथ अपने अनुशासन से यूनिवर्सिटी के लिए एक एसेट बन चुका है। को-ऑर्डिनेटर डॉ विनय भरत ने कहा कि विभाग आने वाले समय में अंग्रेज़ी के माफऱ्त राज्य की सभी क्षेत्रीय भाषाओं को जोडऩे का काम करेगा। कुछ रीजनल साहित्य को ट्रांसलेट करने की कवायद शुरू भी हो चुकी है। साथ ही साथ विभाग में बेटियों के लिए सैनिटरी पैड्स की भी व्यस्था की रिक्वेस्ट कुलपति से की, जिसे कुलपति ने अनुमोदन दिया। कल्चरल प्रोग्राम से बांधा समां

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के शिक्षक कर्मा कुमार और विनय भरत ने की। झारखंड के पोस्टर गीत ऊंचा नीचा पहाड़ पर्वत नदी नाला को अंग्रेजी में अनुवाद कर दोनों ने साथ में रेन्डिशन (गायकी और वाचन) किया। रांची यूनिवर्सिटी के म्यूजि़क और फाइन आट्र्स के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष कुमार ने गज़़ल चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है से कार्यक्रम की शुरुआत की और कारवां ओल्ड बॉलीवुड चौदहवीं का चांद हो या आफ़ताब हो पर खत्म हुआ। तालियों की जोरदार तालियों के बीच काय्र्रकम राष्ट्रगान पर खत्म हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका शुभांगी रोहतगी और शिक्षक कर्मा कुमार ने किया। शिक्षक सौरभ मुखर्जी और शिक्षिका श्वेता गौरव, अत्रेयो मुखर्जी और गौतम कुमार ने साउंड और एकॉस्टिक की एडिटिंग की और रिसोर्स पर्सन रंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रों की ओर से क्लास प्रतिनिधि मानसी विश्वास, सामिया, प्राची सिंह,ग्लैड केरकेट्टा, शिवाजी मिंज, ओंकार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive