RANCHI : पुलिस ऑफिशियल्स के लिए मोबाइल नंबर 9155162384 परेशानी का सबब बना हुआ है। इस मोबाइल नंबर से रांची डिस्ट्रिक्ट में पोस्टेड थानेदार, सब इंस्पेक्टर और एएसआई के मोबाइल नंबर पर कॉल होता है। कॉलर रौब के साथ कहता है- मैं रांची का एसडीओ अमित कुमार बोल रहा हूं। मैं फील्ड में निकला हूं। जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया हूं, उसे रीचार्ज करा दें। कई बार एसडीओ की रौब दिखाकर कॉलर मोबाइल को रीचार्ज कराने में सफल हो जाता है, पर जब उसे लगता है कि जिसे उसने कॉल किया है, उसे शक हो रहा है, तो वह कॉल डिसकनेक्ट कर देता है। जब पुलिस ऑफिशियल्स उसी मोबाइल नंबर पर कॉल बैक करते हैं, तो इनकमिंग कॉल की फैसिलिटी नहीं होने की बात सुनाई देती है, फिर कॉल ड्राप हो जाता है।

सदर थानेदार को आया कॉल

सोमवार को दिन के 1.30 बजे सदर थानेदार रंजीत कुमार के मोबाइल पर इसी मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉलर अपने को रांची का एसडीओ अमित कुमार बता रहा था। जब थानेदार ने कहा-हां बोलिए, तो कॉलर ने फोन को डिसकनेक्ट कर दिया। थानेदार ने जब उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, तो पता चला कि दो दिन पहले बूटी मोड़ के पास पेट्रोलिंग के दौरान इसी मोबाइल नंबर से कॉल आया था। उस दौरान कॉलर ने अपने को एसडीओ बताकर सदर थाना के कोकर में होने की बात कही थी। इसके अलावे उसने कुछ मोबाइल नंबर्स रीचार्ज करने को कहा था। जब थानेदार ने कॉलर को कहा- आपकी आवाज एसडीओ अमित कुमार की आवाज से मेल नहीं खाती है, तो उसने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। थानेदार ने बाद में उस मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया, पर हर बार कॉल ड्रॉप हो गया।

सब इंस्पेक्टर को लगाया था चूना

सुखदेवनगर थाना में पोस्टेड एक एसआई से कॉलर ने एसडीओ का रौब दिखाकर मोबाइल में 40 हजार रुपए का रीचार्ज करा लिया था। इस साल फरवरी महीने की यह घटना है। इस बाबत एसआई ने लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। दर्ज एफआईआई में उन्होने बताया कि, कॉलर अपने को एसडीओ बता रहा था। फील्ड में फंसे होने और पास में रुपए नहीं होने की बात उसने कही थी। इसके बाद उसने कुछ मोबाइल नंबर दिए थे। इन मोबाइल नंबर्स को उसने रीचार्ज कराने को कहा। मैंने भी उस मोबाइल नंबर को कंफर्म किए उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर्स को रीचार्ज करा दिया। लालपुर के हरिओम टावर स्थित एक शॉप से कॉलर के दिए मोबाइल नंबर्स रीचार्ज कराए। रीचार्ज कराने के बाद मुझे ठगे जाने का अहसास हुआ। ठगी के इस मामले की इन्वेस्टीगेशन सिटी डीएसपी पंचानन सिंह कर रहे हैं। जांच के दौरान उक्त मोबाइल नंबर बिहार के मुंगेर का निकला।

लोहरदगा के भी दारोगा फंसे थे

न सिर्फ रांची, बल्कि लोहरदगा के पुलिस ऑफिशियल्स को भी ऑफिसर का रौब दिखाकर कॉलर ने मोबाइल फोन रीचार्ज करा लिया है। कॉलर के झांसे में जिले के सदर थानेदार फंस चुके हैं। उनसे कॉलर ने मोबाइल पर हजारों रुपए का रीचार्ज करा लिया। जब उन्हें अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने एसपी को इसकी जानकारी दी। एसपी ने उन सभी मोबाइल नंबर्स को सार्वजनिक कर दिया, जिन्हें रीचार्ज करने के लिए कॉलर ने कहा था। ये मोबाइल नंबर्स हैं-9939731856, 9572854256, 7541982397, 7764063384, 9973938125, 9162743665, 8757997658, 9162805487, 9661004162, 7250460872, 7033512271, 9162294450, 9709591008, 8409541719, 8541077087, 9973117490, 9934824053 8521578292.

Posted By: Inextlive